#रायबरेली:- प्रभारी मंत्री व विधायक ने सराहनीय कार्यो के लिए चौहान गुट को कहा अव्वल/ चौहान गुट को प्रभारी मंत्री व सलोन विधायक ने अंग वस्त्र व सम्मान पत्र के साथ किया सम्मानित#
#रायबरेली:- प्रभारी मंत्री व विधायक ने सराहनीय कार्यो के लिए चौहान गुट को कहा अव्वल/ चौहान गुट को प्रभारी मंत्री व सलोन विधायक ने अंग वस्त्र व सम्मान पत्र के साथ किया सम्मानित#
#रायबरेली: प्रदेश भर में अपनी छाप छोड़ते हुए जनपदों में बेहतर कार्य करते हुए गरीब असहाय व व्यापारियों की मदद में सदैव तत्पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल चौहान गुट प्रदेश अध्यक्ष जीसी सिंह चौहान को एक बार रायबरेली में एक कार्यक्रम के दौरान राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने उनके कार्यो की सराहना करते हुए उनके बेहतर कार्यों को लेकर मंच पर उन्हें अंग वस्त्र वह सम्मान पत्र के साथ सम्मानित किया है। प्रदेश मीडिया प्रभारी एसके सोनी ने जानकारी देते हुए बताया प्रदेश सरकार के बेहतर कार्यों की उपलब्धियों को गिनाने के लिए एक दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंची थी, जहां जीआईसी ग्राउंड में चल रहे ईट राइट मेले में उन्होंने शिरकत करते हुए मेले का उद्घाटन किया। वही कार्यक्रम के दौरान मंच पर उन्होंने उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल चौहान गुट की सराहना करते हुए उन्हें अन्य वस्त्रों के साथ सम्मान पत्र सौंपा। उन्होंने कहा जनपद में लावारिस शवों को जलाना व उनके परिवारी जनों की मदद सराहनीय कार्य है, इसके साथ ही व्यापारियों की मदद में सदैव तत्पर चौहान गुट गरीब असहाय बेसहारा लोगों की मदद भी कर रहा है, जो सराहनीय कार्य है। सलोन विधायक अशोक कोरी ने जनपद में बेहतर कार्य करने के लिए चौहान गुट को बधाई देते हुए कहा आपका चौहान गुट संगठन प्रदेश सहित जनपद में अव्वल है, जिस के चर्चे सहित मीडिया में प्रसारित खबरें बयां कर रही हैं, इसके लिए मैं आपको कोटि कोटि धन्यवाद देता हूं। इस मौके पर उनके साथ सलोन विधायक अशोक कोरी, सीडीओ पूजा यादव सहित सरकारी प्रशासनिक अमला भी मौजूद रहा। इस मौके पर युवा जिला अध्यक्ष अरविंद चौधरी, प्रदेश महामंत्री अवतार सिंह, अजय बाजपेई, जिला महामंत्री मो उमर, प्रदीप बाजपेई, इम्तियाज खान, मो वसीम भी मौजूद रहें#

No comments