#हरदोई:- जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जन्म मृत्यु पंजीकरण के सम्बंध में हुई बैठक#
#हरदोई:- जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जन्म मृत्यु पंजीकरण के सम्बंध में हुई बैठक#
#हरदोई: मंगलवार को विकास भवन स्थित स्वर्ण जयंती सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में जन्म-मृत्यु पंजीकरण के संबंध में बैठक हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जन्म-मृत्यु के सीआरएस पोर्टल पर पंजीकरण को बढ़ाने के लिए गंभीरता से प्रयास किये जायें। ऐसी व्यवस्था विकसित की जाए कि निजी अस्पतालों में होने वाले जन्म व मृत्यु का शत-प्रतिशत पंजीकरण सुनिश्चित हो सके। शहरी क्षेत्रों में अधिशासी अधिकारियों का सहयोग लिया जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत स्तर पर तैनात कर्मचारियों का सहयोग प्राप्त किया जाए ताकि कोई भी जन्म-मृत्यु छूटने न पाए। शत-प्रतिशत पंजीकरण से वरासत संबंधी मामलों के निस्तारण में भी मदद की जाए। उन्होंने कहा कि सीआरएस पोर्टल की आईडी को ब्लॉक होने से रोकने के लिए ग्रामीण व शहरी दोनों क्षेत्रों में नियमित अंतराल पर पोर्टल को लॉगिन किया जाए। इस अवसर पर चिकित्सा विभाग में सीआरएस के नोडल प्रभारी अखिलेश बाजपेयी, समस्त चिकित्सा अधीक्षक व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे#
No comments