#हरदोई: शाहाबाद- यूपी रतन अवार्ड सम्मान समारोह जय भोले सेवा समिति के तत्वावधान में#
#हरदोई: शाहाबाद- यूपी रतन अवार्ड सम्मान समारोह जय भोले सेवा समिति के तत्वावधान में#
#हरदोई: शाहाबाद- जय भोले सेवा समिति प्रमुख वीरेंद्र महाराज जी ने बताया कि सम्मानित पुलिसकर्मियों की सेवाओं एवं सराहनीय कार्य के लिए यूपी रतन अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा । जय भोले सेवा समिति पत्रकारबंधुओं की लेखनी से समाज के वर्ग की आवाज जनहित में लेख के लिए सभी को यूपी रत्न अवार्ड देकर सम्मानित किया जाएगा 26 मार्च 2023 स्थान दिन रविवार डायमंड मैरिज लॉन मोहल्ला चौक शाहाबाद में जिसमें आप सभी सादर आमंत्रित हैं अध्यक्ष ने बताया की पुलिसकर्मियों के त्याग की वजह से हम लोग अपने घरों में चैन से सो पाते हैं पत्रकार बंधुओं की लेखनी के माध्यम से हजारों गरीब परिवारों को न्याय की रोशनी मिलती है समाजसेवियों के प्रयास से दीन दुखियों के आंखों में रोशनी मिलती है राहुल के जीवन में समाजसेवियों की वजह से उजाला दिखा है हमारी समिति सारे समाजसेवियों को ह्रदय सेव वंदन अभिनंदन करती है प्रणाम करती है सम्मान करती है ताकि सभी समाज सेवी सभी पत्रकार बंधु सभी पुलिसकर्मी अपनी सेवाओं को और तेज गति करें आप सभी के सहयोग की वजह से आज समाज में भाईचारा प्रेम बरकरार युवा प्रदेश अध्यक्ष शिवपूजन राठौर ने बताया की नवरात्रि होने के कारण माता रानी के भक्तों को कष्ठ न उठाना पड़े इसके लिए कार्यक्रम संकटा देवी मंदिर के स्थान पर डायमंड मैरिज हाल मोहल्ला चौक शाहाबाद में आयोजित किया जाएगा ।जिसमे आप सभी ह्रदय वंदन अभिनन्दन है आप सभी पंहुचकर समाजिक बन्धुओ हौसला अफ़जाई करे । राजेंद्र गुरु जी राम सिंह मदन राठौड़ साकिब खान रामजी वर्मा रामु राठौर रंजीत राठौर मयंक राजपूत लालाराम दीक्षित अन्य लोग मौजूद रहे#
No comments