Breaking News

#हरदोई:- भाजपा नेता शैलेंद्र सिंह भवानी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हत्या के मामले में न्यायालय से जारी हुआ था एनबीडब्ल्यू वारंट#


#हरदोई:- भाजपा नेता शैलेंद्र सिंह भवानी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हत्या के मामले में न्यायालय से जारी हुआ था एनबीडब्ल्यू वारंट#

#हरदोई: कोतवाली देहात क्षेत्र के अंतर्गत हत्या समेत कई मामले में वांक्षित चल रहे थे भाजपा नेता शैलेंद्र सिंह भवानी को पुलिस ने नाटकीय ढंग से गिरफ्तार किया है। 2012 में भाजपा के टिकट से चुनाव लड़कर चर्चा में आए थे। गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद पुलिस ने गिरफ्तारी की है। पुलिस ने इनको घेराबंदी कर आवास विकास कॉलोनी से गिरफ्तार किया है#

#शैलेंद्र सिंह भवानी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हत्या के एक मामले में इन पर कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी हुआ था। जिनको गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही थी। वाबजूद इसके वह फरार चल रहे थे। जिसको पुलिस ने काफी नाटकीय ढंग से आवास विकास कॉलोनी से गिरफ्तार किया है। भाजपा नेता पर कई मुकदमे दर्ज है। बताया गया कि आवास विकास कॉलोनी में विधायक निवास के बाहर मदद के लिए चिल्लाते रहे। इसी दौरान क्राइम ब्रांच ने घेराबंदी कर इनको पकड़ा है। पुलिस ने भाजपा नेता को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने के बाद जेल भेज दिया है। जेल जाने से पहले शैलेंद्र सिंह भवानी ने सपा से भाजपा में आए एक नेता पर हत्या कराए जाने की आशंका जताई है। उन्होंने कहा कि जितने भी मुकदमे उन पर दर्ज कराए गए हैं वह सब रंजिशन और फर्जी है। फिलहाल पुलिस ने कोर्ट के एनबीडब्ल्यू पर गिरफ्तारी की बात कही है और जेल भेज दिया है#

No comments