#हरदोई:- शाहाबाद- भाजपा-सपा दोनों सगे मौसेरे भाई, 25 साल का विकास एवं विनाश सामने, पवन रस्तोगी, शाहाबाद, भाजपा- सपा दोनों सगे मौसेरे भाई, 25 साल का विकास एवं विनाश सामने, पवन रस्तोगी#
#हरदोई:- शाहाबाद- भाजपा-सपा दोनों सगे मौसेरे भाई, 25 साल का विकास एवं विनाश सामने, पवन रस्तोगी, शाहाबाद, भाजपा- सपा दोनों सगे मौसेरे भाई, 25 साल का विकास एवं विनाश सामने, पवन रस्तोगी#
#हरदोई: शाहाबाद- निकाय चुनाव की बढ़ती सरगर्मियों के बीच हरदोई के शाहाबाद से बसपा प्रत्याशी पवन रस्तोगी ने प्रेस कांफ्रेस के माध्यम से सपा-भाजपा प्रत्याशीयों पर तीखे प्रहार करते हुए दोनों को सगे मौसेरे भाई बताते हुए कहा कि शाहाबाद में दोनों की रचनाएं एक जैसी हैं यह लोग कभी बहुजन समाज को आगे नही बढ़ाना चाहते, बहुजन समाज का मतलब बहुत बड़ा समाज कहते हुए उन्होंने कहा यदि यह समाज एकजुट हो गया तो यह सत्ता से बापस चले जायेंगे। बहीं उन्होंने कहा नगर में 25 साल का विकास एवं विनाश आप सभी के सामने हैं यहाँ के अध्यक्ष भाजपा के गड्डा मुक्त संकल्प तक को पूरा नही कर पाए। शाहाबाद में सड़कें टूटी हुई हैं, नाले भरे पड़े हैं, साफ-सफाई की दयनीय दशा है। उनका प्रथम संकल्प नगर में एक प्रेस क्लब के साथ ही नगर की सड़कों, नालियों की दुर्दशा सही करना, ख़ासकर बेझा चौराहा सड़क को बनवाना होगा। इसी के साथ आवारा गौवांशों से निजात के लिए 2000 क़ी क्षमता का गौशाला बनवाना, बंदरो क़ी समस्या दूर करना, गरीबों को आवास, नगर में 5 मिनी स्टेडियम बनवाना ताकि युवाओं में नई ऊर्जा का संचार हो सके। इसके बाद भी वह नही रुके उन्होंने कहा जिस तरह बिहार में चारा घोटाला हुआ उसी तरह यहाँ भूसा घोटाला व चोरी हो रही है जिसे वह खत्म करने का प्रयास करेंगे#

No comments