Breaking News

#हरदोई:- पाली- कक्षा 6-8 तक के बच्चों को वितरित हुई निःशुल्क पुस्तकें#


#हरदोई:- पाली- कक्षा 6-8 तक के बच्चों को वितरित हुई निःशुल्क पुस्तकें#

#हरदोई: पाली- सत्र प्रारंभ होते ही स्कूलों में किताबें पहुँचने का सिलसिला शुरू हो गया है। ब्लॉक स्तर से आरक्षित वाहन द्वारा स्कूलों को किताबें भेजी जा रहीं हैं।इसी क्रम में नगर के सेठ बाबूराम भारतीय इण्टर कालेज में किताबें पहुंचते ही शनिवार को कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों को कक्षाध्यापक की मौजदूगी में निःशुल्क पुस्तकों का वितरण किया गया। कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों को  पुस्तकों के वितरण में कक्षा 6 की गणित, व कला तथा कक्षा 7 की हिंदी, अंग्रेजी, भूगोल, व कला एवं कक्षा 8 के विद्यार्थियों को अंग्रेजी, इतिहास, व कला की किताबों के अतिरिक्त सभी किताबें वितरित की गईं। जानकारी के मुताबिक कला की किताबें कई वर्षों से उक्त विद्यालय को उपलब्ध नहीं हुई। किताबें पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। प्रधानाचार्य डॉ वीपी द्विवेदी ने बच्चों को अपने संबोधन में कहा कि सरकार की ओर से प्रदेश के बच्चों को शिक्षित करने का युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है। उसी कड़ी के अनुसार कक्षा 6 से 8 के बच्चों के लिए सभी प्रकार की पुस्तकें निःशुल्क उपलब्ध करवाकर सभी बच्चों को पढ़ने का अवसर दे रही है।साथ ही उन्होंने बताया कि स्काउट गाइड शिक्षा की कुल 49 पुस्तकें प्राप्त हुई है जबकि जूनियर वर्ग की संख्या को दृष्टिगत काफी कम पुस्तकें प्राप्त हुई हैं। आयोजन को सफल बनाने में शिक्षक अनूप कुमार,शिक्षिका प्रीती देवी, अंजू कश्यप, लिपिक संतोष कुमार पाण्डेय, राकेश कुमार ने सराहनीय भूमिका निभाई#

No comments