Breaking News

#उरई:- जालौन- नेट परीक्षा में 98 परसेंट अंक प्राप्त कर प्रतिमा ने लहराया परचम#


#उरई:- जालौन- नेट परीक्षा में 98 परसेंट अंक प्राप्त कर प्रतिमा ने लहराया परचम#

#उरई: जालौन- नगर की होनहार छात्रा प्रतिमा ने नेट की परीक्षा में 98 प्रतिशत अंक पाकर असिस्टेंट प्रोफेसर बनकर परिवार को मुस्कराने का मौका दिया#

#प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर एवं रविन्द्र नाथ टैगोर एजुकेशन से बारहबीं तक शिक्षा प्राप्त करने के बाद प्रतिमा ने कुछ बनने की ठानी।इसमें उंसके परिवार ने पूरा सहयोग दिया।लेकिन तब प्रतिमा को अपनी मंजिल का पता नही था कि उसे जाना कहा है।इसी दौरान ग्रेजुएट कर लिया।बाद में बैंकिंग की तैयारी के लिए लखनऊ चली गई।लेकिन मंजिल तो कही और थी।बाद में अंग्रेजी से एम.ए. किया।एम.ए.के साथ साथ प्रतिमा ने नेट की भी तैयारी शुरू कर दी।और उसका प्रयास सफल भी हुआ दिसम्बर 2022 को हुई नेट की परीक्षा का परिणाम आया तो पूरा परिवार खुसी से चहक उठा ।प्रतिमा ने नेट में 98 परसेंट अंक प्राप्त कर प्रदेश में अपना डंका बजा दिया।जैसे ही इस बात की खबर नगर के लोगो को मिली तो उन्होंने भी प्रतिमा को बधाईयां दी।इस सफलता का श्रेय प्रतिमा पुरवार अपनी मा सुमन पुरवार ओर पिता मनोज पुरवार को देती है साथ ही अपने गुरु अंशुल वशिष्ठ के उस योगदान को भी नही भूलती हो जिन्होंने समय समय पर उचित सलाह ओर मार्गदर्शन किया#

No comments