Breaking News

#हरदोई:- जिलाधिकारी ने किया कोषागार का वार्षिक निरीक्षण#


 #हरदोई:- जिलाधिकारी ने किया कोषागार का वार्षिक निरीक्षण#

#हरदोई: जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने शनिवार को कोषागार का वार्षिक निरीक्षण किया। उन्होंने कोषागार में स्टाम्प रजिस्टर, कोर्ट फीस रजिस्टर एवं टिकट रजिस्टर आदि का सत्यापन किया। कोषागार में दस्तावेजों के व्यवस्थित रखरखाव के संबंध में उन्होंने आवश्यक निर्देश दिए। कोषागार परिसर के निरीक्षण के दौरान उन्होंने परिसर में साफ-सफाई को बेहतर करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर वरिष्ठ कोषाधिकारी कंचन भारती, मुख्य रोकड़िया प्रवीण कुमार गुजराती, लेखाकार अंशुल कुमार व अरविंद कान्त सागर सहित कोषागार का स्टाफ उपस्थित रहा#

No comments