#रायबरेली:- शिक्षक कभी सेवानिवृत्त हो ही नही सकते - विधायक डॉ• मनोज पांडेय, शिक्षक राष्ट्रनिर्माता है वो राष्ट्र का निर्माण आजीवन करते रहते है- राजा राकेश प्रताप सिंह पूर्व एमएलसी#
#रायबरेली: बेसिक शिक्षा विभाग में वर्षों तक सेवा देने के बाद मार्च 2023 में सेवानिवृत्त हुए जनपद के 41 शिक्षको व विगत वर्षों में सेवानिवृत्त हुए 65 शिक्षकों को सम्मानित करते हुए विधायक ऊँचाहार , मुख्य सचेतक विधानमण्डल उ•प्र डॉ• मनोज कुमार पांडेय ने कहा कि शिक्षक कभी सेवानिवृत्त हो ही नही सकता वह केवल एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र में पहुँचते है और अपनी ज्ञान की पवित्र गंगा प्रवाहित करते रहते है । विधायक मनोज पांडेय ने कहा कि आज वो जो भी है सम्मानित शिक्षकों की ही देन है। डॉ• मनोज पांडेय ने शिक्षकों की पुरानी पेंशन बहाली की लड़ाई लड़ने का भी वचन दिया । विधायक ऊँचाहार ने आगे कहा कि सेवानिवृत्त शिक्षकों के सम्मान हेतु वो आजीवन उनके साथ खड़े रहेंगे।
विधायक मनोज पांडेय उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा सिविल लाइन्स स्थित एक होटल में आयोजित सेवानिवृत्त शिक्षक समारोह के दौरान सम्बोधित कर रहे थे जिसमें वह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे#
#सम्मान समारोह की अध्यक्षता कर रहे राजा राकेश प्रताप सिंह जी पूर्व एमएलसी शिवगढ़ स्टेट ने सेवानिवृत्त शिक्षको को सम्मानित करते हुए कहा कि कुर्सी शिक्षक की सेवा नही बढ़ाती है शिक्षक कुर्सी की सेवा बढ़ाते है। सेवानिवृत्त शिक्षक पहले विद्यालयों की शोभा बढ़ाते थे अब समाज की शोभा बढ़ाएंगे#
#विशिष्ट अतिथि लल्लन मिश्र पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने कहा आज का दिन उत्सव का है । शिक्षक जीवनपर्यंत तप करते है और संघर्ष करते है तब जाकर वो समाज का रचने व गढ़ने का काम करते है । लल्लन मिश्रा को संगठन के सभी पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर सम्मानित किया#
#बीईओ मुख्यालय वीरेंद्र कनोजिया ने भी सेवानिवृत्त शिक्षको को आने वाले भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी ।
वित्त एवं लेखाधिकारी मोहित ने भी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सेवानिवृत्त शिक्षकों के देयकों का निस्तारण शीघ्रता से कर दिया जाएगा#
#जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला व महामंत्री मुकेश द्विवेदी ने कहा कि हम सभी आपके द्वारा दिखाए हुए मार्ग पर चलने का प्रयास करेंगे ।
कार्यक्रम का संचालन डॉ• चन्द्रमणि बाजपेई सतांव अध्यक्ष द्वारा किया गया। आये हुये अतिथियों का स्वागत व सम्मान संगठन के पदाधिकारियों द्वारा किया गया । इस अवसर पर शिक्षक नेता जगजीवन शुक्ल, कर्मचारी नेता चंद्र शेखर चतुर्वेदी, शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी रोहनियां सत्य प्रकाश, दान बहादुर सिंह, जिला कोषाध्यक्ष आशुतोष शुक्ला, गौरा अध्यक्ष शैलेश पांडे, हरचंदपुर अध्यक्ष अरविंद द्विवेदी, नगर अध्यक्ष पंकज द्विवेदी, सरेनी अध्यक्ष राकेश द्विवेदी , जगतपुर अध्यक्ष डॉ•संजय सिंह, डीह अध्यक्ष कमलेश ओझा, सलोन अध्यक्ष राजेश पांडे, महराजगंज अध्यक्ष विनोद अवस्थी, डलमऊ अध्यक्ष यादवेन्द्र प्रताप सिंह, ऊँचाहार अध्यक्ष दिनेश सिंह , शिवगड़ अध्यक्ष गयेन्दू सिंह, रोहनियां अध्यक्ष पवन शुक्ला, छतोह अध्यक्ष आदित्य पांडे, अमावां अध्यक्ष शशि प्रकाश, लालगंज अध्यक्ष शेखर यादव, राही अध्यक्ष गजेंद्र सिंह, खीरों अध्यक्ष नीरज हंस, जनपदीय उपाध्यक्ष सत्येश सिंह, डॉ•बृजकिशोर, जटा शंकर बाजपेई, मनीष पांडे , दुष्यंत सिंह, लोकतंत्र शुक्ल ,श्याम शरण यादव, गंगाचरण भारती , विभिन्न विकास क्षेत्रो के मंत्रीगण सुधीर द्विवेदी, ओमानन्द श्रीवास्तव , अखिलेश, कीर्ति मनोहर शुक्ल , राकेश जायसवाल, राजेन्द्र सिंह, दिलीप गुप्त, अरविंद मिश्र, धर्मेंद्र सिंह, आशुतोष पांडेय, रामनारायण, मुन्नालाल, रमेश सिंह, आलोक मिश्र, मो• सगीर, हरिश्चंद्र, अमर यादव, जनपद के मीडिया प्रभारी अनुराग द्विवेदी, उपेंद्र शुक्ल, अजय पटेल, सुरेंद्र यादव, सुधीर सिंह, मोनू निर्वाल, मनीष दीक्षित, वेद यादव सहित सैंकड़ो की संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे#
ब्यूरो: एस.के सोनी- खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments