#उरई:- जालौन- छात्रा का दूसरा शूटर भी एट पुलिस ने एसओजी,सर्विलांस टीम के सहयोग से गिरफ्तार कर भेजा गया जेल# हामिद खान ब्यूरो
#उरई:- जालौन- छात्रा का दूसरा शूटर भी एट पुलिस ने एसओजी,सर्विलांस टीम के सहयोग से गिरफ्तार कर भेजा गया जेल#
हामिद खान ब्यूरो
#उरई: जालौन- थाना एट पुलिस एवं एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा थाना एट में पंजीकृत मु0अ0सं0 58/23 धारा 302/506 भादवि में वांछित एवं 25000/- रूपये का इनामिया अभियुक्त रोहित उर्फ गोविन्दा पुत्र स्व. रामचरन को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया#
#उपरोक्त संबंध में क्षेत्राधिकारी द्वारा पत्रकार वार्ता में बताया गया है कि उपरोक्त ईनामिया अभियुक्त रोहित उर्फ गोविन्दा द्वारा अपने एक अन्य साथी के मिलकर इकतरफा प्यार में पागल होने व मृतिका रोशनी निवासी ग्राम ऐंधा थाना कोटरा उनके चंगुल में न आने के कारण गांव से भाई के साथ एट डिग्री कालेज में पेपर देकर अकेले गांव वापस जाते समय एट कोटरा रोड पर दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर मौके पर तमंचा फेंक कर भाग गए थे।जिनमें एक मृतिका लड़की के गांव का था जिसे एट पुलिस ने मुठभेड़ में घटना के दूसरे दिन ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।दूसरे को 25 हजार रुपये ईनाम घोषित होने के बाद एट पुलिस ने सर्विलांस, व एसओजी की पुलिस टीमों के सहयोग से मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गय#
No comments