#उरई:- जालौन- कलेक्ट्रेट परिसर में तैनात होमगार्ड विभाग ने मनाई अम्बेडकर जयंती#
#उरई:- जालौन- कलेक्ट्रेट परिसर में तैनात होमगार्ड विभाग ने मनाई अम्बेडकर जयंती#
#डा. भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प भी लिया कार्यक्रम का नेतृत्व कंपनी कमांडर उरई नगर ने चन्द्रशेखर ने किया#
#उरई: जालौन- कम्पनी काडर चंद्रशेखर, एचजी कश्मीर पाल, मिथलेश, रामदत्त तिवारी, रामनरेश कुशवाहा, कृष्णाप्रासाद, रामानंद पाल, कृष्ण कुमार मिश्रा, बब्लू, अशोक कुमार द्विवेदी, रामदास, साधना कुशवाहा, बलवीर सिंह, राम अवतार, रामवीरन पाल, बलराम शुक्ला, मानसिंह, रामप्रकाश, राजेश गुप्ता, जे. पी. अहिरवार, चरन सिंह सहित अन्य होमगार्डो ने डयूटी के दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में देश के संविधान निर्माता डा. भीमराव अम्बेडकर 132वीं जयंती धूमधाम के साथ मनाई तथा डा. अम्बेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके बताये हुए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।इस दौरान होमगार्ड विभाग के कम्पनी कमांडर उरई चंद्रशेखर के नेतृत्व में मिष्ठान एवं फल वितरण किया गया#
No comments