Breaking News

#उरई:- जालौन- उरई नगर पालिका के भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी रेखा वर्मा द्वारा सदर विधायक की मौजूदगी में नगर के विकास के लिए की गई संकल्प पत्र की घोषणा# हामिद खान ब्यूरो


#उरई:- जालौन- उरई नगर पालिका के भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी रेखा वर्मा द्वारा सदर विधायक की मौजूदगी में नगर के विकास के लिए की गई संकल्प पत्र की घोषणा#

हामिद खान ब्यूरो

#उरई: जालौन- नगर पालिका परिषद उरई से अध्यक्ष पद की भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी रेखा वर्मा द्वारा अपने पार्टी चुनाव कार्यालय वैजनाथ विला डी.बी.कालेज की लाइब्रेरी के सामने आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा के मुख्य आतिथ्य में एवं पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष नागेन्द्र गुप्ता की अध्यक्षता में चुनाव जीतने के बाद नगर पालिका में विकास कार्य कराने हेतु तैयार किया गया 32 सूत्रीय संकल्प पत्र का विमोचन कर पढ़कर सुनाते हुए कहा गया कि उरई नगर पालिका परिषद को एक स्मार्ट सिटी बना कर प्रदेश में उरई नगर पालिका का  साफ,सफाई एवं विकास कार्य कर नाम स्वर्ण अक्षरों में  लिया जायेगा#

#भाजपा प्रत्याशी रेखा वर्मा ने बताया कि नगर में बहु स्तरीय पार्किंग, चौराहों का पुर्न विकास, ई-रिक्शा स्टैंड,एक्यूप्रेशर पार्क/ ओपन जिम,बच्चों के खेलने के लिए पार्क, नगर पालिका परिषद भवन का पुर्नविकास,रामकुण्ड एवं माहिल तालाब का पुर्नविकास,सड़कों का चौड़ीकरण, नई सड़कें एवं प्रवेश द्वार के निर्माण,वाई फाई,नगर में सी.सी.टी.वी.,सोलर लाइट, कूड़ा दान रखरखाव/रिसाईकल, गन्दे पानी का निकास,जनरल लाइब्रेरी सुविधा, स्वच्छता एवं विद्युत, हेल्पलाइन नम्बर, डिजिटली करण,स्वच्छ जल प्रबंधन, यातायात प्रबंधन, हरित विकास प्रबंधन, पिन्क टायलेट(महिलाएं) आदि विकास कार्य कराने का संकल्प लिया गया#

#इस अवसर पर सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा द्वारा सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि भाजपा सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना(शहरी),सुलभ शौचालयों का निर्माण,कोरोना काल से गरीबों को नि:शुल्क राशन वितरण, फ्री कोरोना वैक्सीन, विद्यार्थियों को नि: शुल्क टैबलेट/स्मार्ट फोन वितरण, कन्या सुमंगला योजना, हर घर नल योजना के माध्यम से प्रत्येक घर तक जल पहुंचाना,कौशल विकास योजना के माध्यम से युवाओं को स्वावलंबी बनाना, किसान सम्मान निधि बांटना, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा बैंक लोन योजना,पं.दीनदयाल उपाध्याय नि: शुल्क विद्युत कनेक्शन योजना आदि को गिनाते हुए कहा कि भाजपा सरकार सदैव आपके साथ है। नगर में भाजपा सरकार बनाने एवं नगर के चहुंमुखी विकास कार्य के साथ संकल्प पत्र का विमोचन किया गया#

#इस अवसर भाजपा के डा.दिलीप सेठ महामंत्री उ.प्र.उद्योग व्यापार मंडल, सूर्य नायक जिलाध्यक्ष भाजपा किसान संघ,अरुण गुप्ता नगर अध्यक्ष, डा, गिरीश चतुर्वेदी भाजपा द्वय नगर अध्यक्ष, हरेन्द्र विक्रम सिंह अध्यक्ष क्रय विक्रय समिति, शैलेन्द्र सिंह जादौन, शक्ति गहोई भाजपा मीडिया प्रभारी,मनोज यादव चुनाव मीडिया प्रभारी, अनिल  चुनाव  कार्यालय प्रभारी,आदि पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने भाग लिया#

No comments