Breaking News

#हरदोई:- शाहाबाद- बाबा भलखंडी नाथ मंदिर पर किया गया विशाल भंडारा, हजारों श्रद्धालुओं ने पाया प्रसाद#


#हरदोई:- शाहाबाद- बाबा भलखंडी नाथ मंदिर पर किया गया विशाल भंडारा, हजारों श्रद्धालुओं ने पाया प्रसाद#

#हरदोई: शाहाबाद- नगर के अल्लाहपुर में बाबा भलखंडी नाथ मंदिर पर प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी बैसाख पंचमी पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।जिसमे हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद पाया#

#पचासों वर्ष पहले से हर वर्ष बैसाख पंचमी पर भलखंडी नाथ मंदिर पर भंडारे का आयोजन होता रहा है।मंदिर में बूढ़े बाबा में लोगों की अपार आस्था है।लोगों के अनुसार बूढ़े बाबा से सच्चे मन से मांगी हुई मनोकामना अवश्य पूर्ण होती है।मंदिर पर प्रतिदिन सुबह और संध्या आरती का आयोजन होता है जिसमे नगर सहित आसपास गांव के सैकड़ों लोग आरती में शामिल होते हैं।बैसाख पंचमी को हर वर्ष भंडारे का आयोजन भी भक्तों द्वारा करवाया जाता है।मंगलवार को हुए भंडारे में आसपास के क्षेत्र और नगर से हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।जिसमे सर्वेश मिश्र राम जी तिवारी पप्पू दीक्षित मदन राठौर श्रवण गिरी महाराज विवेक गुप्ता सहित भक्त गण उपस्थित रहे#

No comments