#उरई:- जालौन- कालपी सपा विधायक विनोद चतुर्वेदी ने किया दावा नगर निकाय चुनाव में सपा प्रत्याशियों की होगी भारी जीत, सपा विधायक ने आज गुरुवार को अपने समर्थकों के साथ नगर पालिका परिषद उरई से अध्यक्ष पद की प्रत्याशी कुसमारानी श्रीवास के समर्थन में जिला जजी के#
#उरई:- जालौन- कालपी सपा विधायक विनोद चतुर्वेदी ने किया दावा नगर निकाय चुनाव में सपा प्रत्याशियों की होगी भारी जीत, सपा विधायक ने आज गुरुवार को अपने समर्थकों के साथ नगर पालिका परिषद उरई से अध्यक्ष पद की प्रत्याशी कुसमारानी श्रीवास के समर्थन में जिला जजी के#
#अलावा कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंच कर अधिवक्ताओं से सम्पर्क कर सपा प्रत्याशी को वोट देने की अपील की#
हामिद खान जालौन ब्यूरो
#उरई: जालौन- नगर परिषद उरई से अध्यक्ष पद की प्रत्याशी कुसमारानी श्रीवास#
#के समर्थन में कालपी सपा विधायक विनोद चतुर्वेदी के नेतृत्व में प्रत्याशी पुत्र भूपसिंह श्रीवास, सपा नेता लाखन सिंह कुशवाहा, प्रकाश तिवारी रिनियां, बालस्वरूप राजपूत प्रधान मुहम्मदाबाद, चंद्रपाल रूरा, विवेक यादव, महेश कठेरिया, गिल्लू भिटारी, अशोक महावली, सुरेंद्र यादव डकोर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष, छुन्ना हुसैन रिजवी सहित दर्जनों सपाजनों ने जिला जजी एवं कलेक्ट्रेट पहुंच कर अधिवक्ताओं से सम्पर्क कर सपा प्रत्याशी कुसमारानी श्रीवास को वोट देने की अपील की#
No comments