#उरई:- जालौन- भूसा बना रही मशीन से निकली चिंगारी के कारण खेतों में लगी आग, किसानों के प्रयास से बड़ा हादसा टला#
#उरई:- जालौन- भूसा बना रही मशीन से निकली चिंगारी के कारण खेतों में लगी आग, किसानों के प्रयास से बड़ा हादसा टला#
#उरई: जालौन- जगम्मनपु, हार्वेस्टर से गेंहू की खडी फसल कटने के बाद खेतों में बची अवशिष्ट नरई में भूसा बनाने वाली मशीन से निकली चिंगारी के कारण खेतों में आग लग गई जिससे आसपास की खेतों में अग्नि ज्वाला धधक उठी किन्तु किसानों के प्रयास से मुश्किल आप पर काबू पा लिया गया#
#रामपुरा थाना अंतर्गत अवध सिंह निवासी मानपुरा के खेत में रामचंद्र पुत्र बीरसिंह निवासी छौना की भूसा बनाने वाली मशीन चल रही थी अचानक उसने निकली चिंगारी से खेतों में खड़ी नरई में आग लग गई जो देखते देखते आसपास के खेतों में तेजी से फैल गई । अवध सिंह के खेतों के आसपास ग्राम छौना एवं मानपुरा निवासी अनेक किसानों के खेतों में गेहूं की फसल कटी रखी थी वहीं अनेक किसानों की फसल कटने की प्रक्रिया में थी आग की लपटें उठी देख हजारों की संख्या में किसान शोर मचाते हुए खेतों की तरफ दौड़ पड़े और जान जोखिम में डाल ग्रामीण स्तरीय उपाय करके आग बुझाने का उपक्रम करने लगे जिसमें उन्हें आशानुरूप सफलता प्राप्त हुई, लेकिन इतना होते-होते सुरेंद्र पुत्र गंगाराम निवासी छौना के 60 डिस्मिल तथा आशा देवी पत्नी अरविंद राठौर निवासी छौना के 40 डिसमिल खेत के गेहूं की फसल जलकर राख हो गई तथा राजकुमार पुत्र जालिम सिंह व गुलाब सिंह सिंह सहित आसपास के अनेक खेतों में भूसा बनाने के लिए खडी नरई जलकर राख हो गई । घटना की सूचना पाकर पुलिस चौकी प्रभारी जगम्मनपुर उप निरीक्षक संजीव कुमार कटिहार मय चौकी स्टाफ एवं अग्निशमन की दमकल गाड़ी मौके पर पहुंच गई और खेतों में धधक रही आग को पूरी तरह से बुझाने की कार्रवाई पूरी की#
ब्यूरो: हामिद खान खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments