#हरदोई:- आग से भाई बहन की जलकर मौत#
#हरदोई:- आग से भाई बहन की जलकर मौत#
#हरदोई: मां ने जैसे अपने बच्चों के लिए खाना बनाने के लिए चूल्हा जलाया और उसी चूल्हे से भड़की आग की चिंगारी ने झोपड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे उसके अंदर मौजूद भाई-बहन की ज़िंदा जल कर मौत हो गई। मामला हरपालपुर थाने के मखाईपुरवा का बताया गया है। शुक्रवार की सुबह हुए इस दर्दनाक हादसे से इलाके में कोहराम मचा हुआ है#

No comments