Breaking News

#हरदोई:- कछौना- कार की टक्कर से साइकिल चालक युवक की दर्दनाक मौत#


#हरदोई:- कछौना- कार की टक्कर से साइकिल चालक युवक की दर्दनाक मौत#

#हरदोई: कछौना- लखनऊ- हाईवे पर ग्राम भीरीघाट के पास तेज गति कार की टक्कर से साइकिल चालक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है#

#बतातें चलें कोतवाली कछौना के ग्राम मतुआ निवासी छोटकौनू गुप्ता का 33 वर्षीय पुत्र सरोज गुप्ता वुधवार को साइकिल से घर जा रहा था। इसी दौरान लखनऊ हरदोई मार्ग पर ग्राम भीरीघाट के पास हरदोई की तरफ से तेज गति से आ रही कार ने साइकिल चालक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे साइकिल चालक सरोज गुप्ता की दर्दनाक मृत्यु हो गई। इस घटना से परिवार के ऊपर दुख का पहाड़ टूट पड़ा। परिजनों ने बताया कार चालक नाक कान के डॉक्टर विजय शुक्ला निवासी लखनऊ चला रहे थे। मृतक गांव-गांव जाकर गुब्बारा बेचकर परिवार का भरण पोषण करता था। मृतक के तीन मासूम बच्चे विशाल 10 वर्ष, युवराज 5 वर्ष, व हंस 3 वर्ष है। पत्नी बच्चों व माता पिता का रो-रो कर बुरा हाल है#

No comments