#रायबरेली:- में ग्राम प्रधान पर आवास के नाम पर पच्चीस हजार घूस लेने का आरोप, लाभ नही मिला तो रुपये मांगने पर पीड़िता के घर आग लगाने का आरोप#
#रायबरेली:- में ग्राम प्रधान पर आवास के नाम पर पच्चीस हजार घूस लेने का आरोप, लाभ नही मिला तो रुपये मांगने पर पीड़िता के घर आग लगाने का आरोप#
#रायबरेली। जनपद एक दबंग ग्राम प्रधान की काली करतूत सामने आई है प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का लाभ दिलाने के नाम पर एक ग्रामीण से पच्चीस हजार रुपए प्रधान ने वसूल लिए किंतु उसके बावजूद आवास का लाभ ना मिलने पर जब पीड़िता ने प्रधान से रुपए वापस मांगे तो दबंग प्रधान अपने गुर्गों के साथ पीड़िता के छप्पर में आग लगा दिया। मामले की शिकायत भदोखर पुलिस से करने के बाद कार्यवाही के बजाय उल्टा पीड़िता के पति को ही गांजा तस्करी में जेल भेजने की धमकी देकर प्रधान के पक्ष में सुलहनामा पर हस्ताक्षर करवा लिया। पूरा मामला जिले के भदोखर थाना क्षेत्र स्थित दूल्हागंज गांव का प्रकाश में आया है जहां की निवासिनी पीड़िता सोना देवी ने बताया कि हमारे पति सुभाष ने जमीन बेचा था जिसका पैसा पाने की भनक लगते ही ग्राम प्रधान विपिन सिंह ने आवास का लाभ दिलाने के नाम पर पच्चीस हजार रुपए नगद हमारे पति से ले लिए कई महीनों तक आवास ना मिल पाने के बाद जब प्रधान से रुपए वापस मांगे गए तो घर में आग लगा दिया मामले की शिकायत थाना पर की गई किंतु कार्यवाही के बजाए प्रधान का पक्ष लेकर पुलिस ने गांजा व तमंचा में जेल भेजने की धमकी देकर सुलह नामा करवा लिया पीड़िता ने उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र देकर ग्राम प्रधान पर प्रभावी कार्यवाही की मांग की है#
#पीड़िता सोना देवी ने पति सुभाष मौर्या के साथ मीडिया को पूरी जानकारी से अवगत कराया और कार्यवाही की मांग की है#

No comments