#उरई:- जालौन- स्वर्णपदक विजेता श्री हर्ष बहादुर सिंह का सम्मान किया गया# हामिद खान ब्यूरो
#उरई:- जालौन- स्वर्णपदक विजेता श्री हर्ष बहादुर सिंह का सम्मान किया गया#
हामिद खान ब्यूरो
#उरई: जालौन- युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग की वर्ष 2022-23 के अन्तर्गत राज्य स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में सम्पन्न हुई, जिसमें जनपद के होनहार श्री हर्ष बहादुर सिंह ग्राम मई विकास खण्ड रामपुरा ने कुश्ती खेल विद्या (70 किग्रा0) में जीत हासिल कर स्वर्णपदक प्राप्त किया। विभाग की ओर से विकास भवन में प्रभारी जिला युवा कल्याण एवं प्रा०वि० अधिकारी अर्चना प्रजापति ने उन्हें शाल उड़ाकर स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया और उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर उक्त पदक प्राप्त करने हेतु आर्शीवाद प्रदान करते हुये जनपद का गौरवशाली इतिहास बनाने हेतु अपेक्षा की#
#इस अवसर पर राघवेन्द्र सिंह क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रा०वि०० अधिकारी विकास खण्ड जालौन, पंकज शिवहरे क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रा०वि०द० अधिकारी विकास खण्ड कोंच, ए०के० ओझा प्रभारी क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रा०वि०द० अधिकारी विकास खण्ड कदौरा अशोक कुमार शर्मा कनिष्ठ सहायक, ने भी माल्यार्पण कर स्वागत व सम्मानित किया उक्त कार्यक्रम का संचालन मेराज अहमद खान वरिष्ठ सहायक प्रा०वि०द० विभाग ने किया#
No comments