#शाहजहांपुर:- जलालाबाद- मार मार के कर दिया लहु लुहान परेशान ज्योति, सचिन पुत्र महाबीर जो की जयोति का जेठ है यह सब मिलकर मारते पीटते रहते हैं#
#शाहजहांपुर:- जलालाबाद- मार मार के कर दिया लहु लुहान परेशान ज्योति, सचिन पुत्र महाबीर जो की जयोति का जेठ है यह सब मिलकर मारते पीटते रहते हैं#
#शाहजहांपुर: जलालाबाद- नगर के मोहल्ला जमदग्नि नगर मे मकान बनाकर रहते हैं ग्राम कुद ईया थाना मदनापुर निबासी बिपिन पुत्र महाबीर जो की लगभग सात आठ साल पहले हुई शादी तीन बच्चे होने के बाद भी ज्योति को नंगा करके मारते पीटते रहते हैं#
#आज ज्योति ने हमारे समबददाता को बताया कि पहले मेरी शादी मेरे पति के मामा से कराई बाद में अपने बेटे से कराई परेशान ज्योति ने बताया कि आये दिन लोग डंडों से बेलटो से मारते रहते हैं जिस कारण जयोति का शरीर पूर्ण तरह से सूजा हुआ है#
#पुलिस से जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कि हमको जानकारी नहीं है तहरीर देने पर उचित कार्यवाही की जाएगी#
No comments