Breaking News

बघौली चौकी के चंद कदम दूरी पर चोरों ने सर्राफा की दुकान को बनाया निशाना

👉 हरदोई। बघौली चौकी के चंद कदम दूरी पर चोरों ने सर्राफा की दुकान को बनाया निशाना
हरदोई। खोज जारी है [ संवाददाता नरेंद्र कुमार ] हरदोई के बघौली थाना क्षेत्र के बघौली चौकी के चंद कदम दूरी पर चोरों ने सर्राफा की दुकान को बनाया निशाना, हजारों की नगदी सहित लाखों का किया माल पार , बघौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत बघौली चौकी के पास स्थित जगत सोनी पुत्र ध्यानचंद निवासी गल्ला मंडी संडीला कि बघौली चौराहा पर सर्राफा की दुकान को चोरों ने शटर का ताला तोड़कर 9000 नगदी सहित करीब 1 किलो चांदी को पार कर दिया पीड़ित ने सुबह दुकान के शटर टूटा देखकर उसके होश उड़ गए। तत्काल पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी, लगातार हो रही चोरियों से बघौली चौराहा पर व्यापारियों में दहशत पैदा हो गई। एक तरफ सवाल यह भी खड़ा है चोर पुलिस नाक के नीचे चोरी कर ले जाते हैं।

No comments