#हरदोई: संडीला- ई0ओ0 व सभासदों के विवाद में नगर की जनता परेशान#
#हरदोई: संडीला- ई0ओ0 व सभासदों के विवाद में नगर की जनता परेशान#
#हरदोई: संडीला- नगर के अंतर्गत सभासद व नगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी के विवाद से नगर में लगभग 60 हजार की आबादी है।विवाद के कारण नगर की जनता को परेशानी उठानी पड़ रही है।सभासद पर कार्रवाई की मांग लेकर सफाई कर्मी हड़ताल कर रखी थी।सफाई कर्मी लोगों का यहाँ कहना था।की जब तक वार्ड 9 के सभासद के खिलाफ मुक़दमा नहीं लिखा जयेगा तब तक नगर में हड़ताल रहेगी।नगर पालिका परिषद के सफाई कर्मियों ने स्वायत्त शासन कर्मचारी महासंघ के पैड पर पत्र देकर कोतवाली प्रभारी आंदोलन करने की बात कहे कर सभासद के ऊपर एफआइआर दर्ज करा दी है#
#लिकिन मुक़दमा लिखने के बाद भी नगर में सोमवार से 25 वाडों मोहल्लों में न तो साफ-सफाई के लिए झाड़ू लगी और न ही कूड़े का उठान हुआ।इससे मोहल्लों में गंदगी पसरने लगी है।और मंदिरों के पास भी साफ-सफाई नहीं हुई। अब#
#सफाई कर्मचारीकर्मचारी लोगो का और एक नया कारनामा है।जो की सभासद की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है।लोगों से बात कर पता हुआ।और लोगों का यहाँ भी कहना है।संडीला नगर में अधिकारी और सफाई कर्मचारी की मिली भगत है।और अधिकारी के महुँ लगे सफाई कर्मचारियों के हसले बुलंद है।आज से नहीं हमेसा से क्यूंकि नगर की जनता की माने तो संडीला नगर में सफाई तो सिर्फ नाम की ही होती थी। अब तो और भी आराम हो गई। वहां नगर पालिका नगर की जनता का कहना की जिस तरह हर पांच साल के बाद सत्ता बदलती है। वैसे ही सफाई कर्मियों को भी बदल दिया जाये। जिससे सफाई वेवस्था हमेसा सही रहे गी और कोई सफाई के लिये हड़ताल भी नहीं करेगा#
No comments