Breaking News

#हरदोई:- युवा संवाद भारत 2047 का आयोजन सांसद हरदोई की उपस्थिति में संपन्न#


#हरदोई:- युवा संवाद भारत 2047 का आयोजन सांसद हरदोई की उपस्थिति में संपन्न#

हरदोई: नेहरू युवा केंद्र, हरदोई के प्रयोजन मे नारायण शिक्षा एवम समाज कल्याण समिति द्वारा युवा संवाद भारत 2047 का अयोजन विश्वास गेस्ट हाउस, सांडी में संपन्न हुआ । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय सांसद जय प्रकाश रावत जी का जिला युवा अधिकारी प्रतिमा वर्मा एवं नारायण शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति के प्रबंधक मनोज कुमार राठौर द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया । पूर्व चेयरमैन दिनेश गुप्ता एवं जिला परियोजना अधिकारी, नमामि गंगे अश्वनी कुमार मिश्र द्वारा मा सांसद जी का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया । मुख्य अतिथि एवं युवाओं को कार्यक्रम की रूपरेखा के विषय में मुख्य वक्तागण शैलेंद्र राठौर सरस एवं राम किशोर मस्ताना द्वारा विस्तार से बताया गया। जिला युवा अधिकारी प्रतिमा वर्मा द्वारा पंच प्रण पर प्रकाश डालते हुए माननीय सांसद से पंच प्रण शपथ दिलाने का अनुरोध किया गया । माननीय सांसद द्वारा युवाओं को पंच प्रण शपथ दिलाई गई। कैलाश चंद्र शर्मा, सेवानिवृत्त प्रवक्ता द्वारा पंच प्रण पर कविता को गाकर युवाओं को पंच प्रण आत्मसात करने की प्रेरणा दी गई। अरविंद अग्निहोत्री, सेवानिवृत्त प्रवक्ता द्वारा युवाओं को सभी पंच प्रण का विस्तार से अर्थ समझाया गया । मनीष राठौर, सहायक अध्यापक द्वारा पंच प्रण से विकसित भारत 2047 के निर्माण पर प्रकाश डाला गया । व्यंग्यकार कवि अनिल अनिकेत द्वारा अपनी कविता के माध्यम से युवाओं को आजादी के अमृत महोत्सव का महत्व बताया गया । पंच प्रण विरासत पर गर्व करने की दिशा में प्राकृतिक चिकत्सा पद्धति के वैद्य एवं कार्यक्रम के मुख्य वक्ता शैलेंद्र राठौर सरस द्वारा विरासत में मिले नेचुरोपैथी को आगे बढ़ाने का संदेश युवाओं को दिया गया । कार्यक्रम में युवाओं द्वारा पंच प्रण के विषय में पूछे गए प्रश्नों के उत्तर वक्तागण द्वारा दिया गया ।पंच प्रण के विषय में युवाओं के विचार जाने गए, कार्यक्रम में उपस्थित युवा प्रियांशु द्वारा स्वयं प्राकृतिक चिकित्सा सीखकर अपनी विरासत को आज की पीढ़ी और आने वाली पीढ़ी तक ले जाने को बात कही गई । जिला युवा अधिकारी एवं नारायण शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति के प्रबंधक मनोज कुमार राठौर द्वारा मुख्य अतिथि के साथ साथ पूर्व चेयरमैन दिनेश गुप्ता को स्मृति चिन्ह भेंटकर आभार व्यक्त किया गया । कार्यक्रम में लेखा एवं कार्यक्रम पर्यवेक्षक प्रमोद कुमार मिश्र, सुधीर त्रिपाठी, प्रवक्ता देव दरबार इंटर कॉलेज, नमामि गंगे स्पियरहेड अनुभव मिश्र और प्रियांशु अवस्थी उपस्थित रहे#

No comments