Breaking News

#हरदोई:- बिलग्राम- दीवार गिरने से मलबे में दबकर बालिका की मौत#


#हरदोई:- बिलग्राम- दीवार गिरने से मलबे में दबकर बालिका की मौत#

#हरदोई: बिलग्राम- तहसील के सांडी क्षेत्र के ग्राम मलवा अखवेलपुर में कच्ची दीवार गिरने से मलबे में दबकर 20 वर्षीय बालिका की मौत हो गई। और दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए सूचना मिलते ही मौके पर लेखपाल नवनीत कुमार व मयंक वर्मा ने पहुंचकर पड़ताल की।और अपने अधिकारियों को जानकारी दी#

#ग्राम मलवा अखवेलपुर निवासी रमेश सिंह गांव में रहकर कृषि कार्य करता है।जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह रमेश सिंह अपने घर में सो रहे थे। इसी दौरान घर की कच्ची दीवार भर-भराकर ढह गई। जिससे शैलबाला, रमेश सिंह, व कान्हा दीवार के मलबे में दब गई। चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने मलबा हटाया। तब तक शैलबाला की मौत हो चुकी थी।और पिता रमेश सिंह व कान्हा गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।सूचना पाकर नायब तहसीलदार ज्योति वर्मा जिला अस्पताल पहुंची।उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने की कोशिश की जा रही है#

No comments