#हरदोई:- भरखनी- थाना दिवस पर आईं सात शिकायतें पांच का हुआ निस्तारण#
#हरदोई:- भरखनी- थाना दिवस पर आईं सात शिकायतें पांच का हुआ निस्तारण#
#हरदोई: भरखनी- पचदेवरा-थाने में आयोजित थाना समाधान दिवस पर थाना प्रभारी विद्यासागर पाल ने बताया। कि आज समाधान दिवस में सात शिकायतें मिली हैं जिनमें से पांच का मौके पर ही निस्तारण किया गया है बाकी दो शिकायतों के बारे में उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया है। थाना दिवस में क्षेत्र के समस्त सम्मानित व्यक्तियों प्रधानों, और उनके साथ-साथ पीड़ित व्यक्तियों को भी बुलाया गया था।सात शिकायतें प्राप्त हुईं जिसमें पांच का मौके पर निस्तारण हुआ।शेष के निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया#
No comments