#हरदोई:- हरपालपुर- में सांसद ने बाढ़ प्रभावित कटरी क्षेत्र का लिया जायजा#
#हरदोई:- हरपालपुर- सांसद ने बाढ़ प्रभावित कटरी क्षेत्र का लिया जायजा#
#हरदोई: सांसद जयप्रकाश ने रविवार को ब्लॉक हरपालपुर के अंतर्गत बाढ़ प्रभावित गांव चंद्रमपुर,अली शेरपुरपुरवा तथा सुदनीपुर का नाव से जाकर स्थलीय निरीक्षण किया। बढ़े हुए जल स्तर को देखते हुए सांसद जयप्रकाश ने उप जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि जिन घरों में पानी भर गया है, वहाँ खाने-पीने आदि की कोई समस्या न होने दें। पानी बढ़ने पर ग्रामवासियों को स्कूल आदि सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाये। नदी में पानी बढ़ने आदि की जानकारी नियमित ग्रामवासियों को देते रहें। राजस्व विभाग के अधिकारी निरंतर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण करते रहे। निरीक्षण के दौरान सांसद ने ग्रामवासियों से संवाद किया तथा हर संभव सहायता का पूरा आश्वासन दिया। उन्होंने प्रभावित लोगों को भोजन दवा आदि का वितरण भी कराया। सांसद जी ने उपजिलाधिकारी से कहा कि प्रभावित क्षेत्रों के मवेशियों की जांच एवं दवा उपलब्ध कराने के लिए पशु विभाग के चिकित्सकों की भी टीम को निरंतर तैनात की जाए। मा० सांसद ने कहा कि किसी भी प्रभावित को भूखा नहीं सोने दिया जायेगा। पानी बढ़ने पर सभी को सुरक्षित स्थानों पर रखा जायेगा। इस दौरान उपजिलाधिकारी सवायजपुर अरुणिमा श्रीवास्तव, विधायक प्रतिनिधि रजनीश त्रिपाठी, थाना प्रभारी अरवल राकेश मिश्रा मंडल अध्यक्ष हरपालपुर सहित संबंधित प्रधान व प्रदीप पाठक जितेंद्र सिंह अमित वर्मा आदि मौजूद रहे#
No comments