Breaking News

#हरदोई:- मल्लावां- विशिष्ट पुस्तकालय महोत्सव के पैनल चर्चा में शामिल हुए जतिन ललित, बाँसा लाइब्रेरी के संस्थापक ने जिले का नाम किया रोशन#


#हरदोई:- मल्लावां- विशिष्ट पुस्तकालय महोत्सव के पैनल चर्चा में शामिल हुए जतिन ललित, बाँसा लाइब्रेरी के संस्थापक ने जिले का नाम किया रोशन#

#हरदोई: मल्लावां- नई दिल्ली के प्रगति मैदान के हॉल नंबर 5 में आयोजित दो दिवसीय विशिष्ट पुस्तकालय महोत्सव का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने किया। महोत्सव में पुस्तकालयों के आधुनिकीकरण और डिजिटलीकरण पर विचार-विमर्श हुआ। यह महोत्सव 'आजादी का अमृत महोत्सव' के दूसरे चरण का एक हिस्सा है और पुस्तकालयों के विकास और डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने और भारत में पठन-पाठन संस्कृति को विकसित करने के लिए प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के अनुरूप है। इसका उद्देश्य भारत में ग्राम और सामुदायिक स्तर तक मॉडल पुस्तकालयों के विकास के लिए कार्रवाई-उन्मुख नीतियों के निर्माण की सुविधा प्रदान करना है। महोत्सव में आयोजित पैनल चर्चा के लिए मल्लावां विकास खंड के ग्राम आदर्श ग्राम पंचायत बाँसा में संचालित बाँसा सामुदायिक पुस्तकालय एवं संसाधन केंद्र के संस्थापक जतिन ललित शामिल हुए। उन्होंने बांसा लाइब्रेरी की शुरुआत के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि गांव में सार्वजनिक पुस्तकालय की उपस्थिति से गांव के युवाओं को नई दिशा मिली है। इसके अलावा उन्होंने राष्ट्रीय मुफ्त पुस्तकालय नीति की मांग भी उठाई#

#जतिन ललित को जॉइंट सेक्रेटरी, सांस्कृतिक मंत्रालय मुग्धा सिन्हा ने फेस्टिवल स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। गांव के होनहार की उपलब्धि पर ग्रामीणों के चेहरों को खुशी नजर आई। इस दौरान बाँसा लाइब्रेरी पर जश्न का माहौल रहा#

No comments