#हरदोई:- हरपालपुर- उपभोक्ताओं के प्रतिनिधि मंडल ने अधिशासी अभियंता को मिलकर विजली समस्या से कराया अवगत#
#हरदोई:- हरपालपुर- उपभोक्ताओं के प्रतिनिधि मंडल ने अधिशासी अभियंता को मिलकर विजली समस्या से कराया अवगत#
#हरदोई:- हरपालपुर- कस्बे की बिजली समस्या को लेकर उपभोक्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को स्थानीय कोतवाली में अधिशासी अभियंता से मुलाकात कर विद्युत समस्या से अवगत कराया है। उन्होंने विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं का जल्द निराकरण कराने का आश्वासन भी दिया है#
#विद्युत सब स्टेशन पलिया में तैनात कर्मियों की मनमानी के कारण विद्युत उपभोक्ताओं को 3 से 4 घंटे भी निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति नहीं मिल पा रही है। तथा लो वोल्टेज की समस्या से विद्युत उपकरण भी बेमतलब साबित हो रहे हैं। जिसको लेकर स्थानीय विद्युत उपभोक्ताओं ने कई बार पलिया स्थित सब स्टेशन पर जाकर घेराव व प्रदर्शन भी किया लेकिन विभागीय अधिकारियों द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा था। सत्तारूढ़ नेताओं के हस्तक्षेप के बाद मंगलवार को हरपालपुर कोतवाली पहुंचे अधिशासी अभियंता विक्रम गंगवार तथा एसडीओ डीएन शर्मा को उपभोक्ताओं ने समस्याओं का एक ज्ञापन भी सौपा है। जिसमें हरपालपुर कस्बे को 15 घंटे निर्वाध रूप से विद्युत सप्लाई दी जाए। लो वोल्टेज की समस्या अभिलंब दूर की जाए। तथा 33 केवीए लाइन पर काम में तेजी लाई जाए। कस्बे के अंदर जर्जर एलटी लाइन को शीघ्र बदल जाए। कस्बे में मस्जिद के पास ट्रांसफार्मर बल्लियो के सहारे करीब 300 मीटर केबिल झूल रही है। जिस पर खंभे लगवाए जाएं। इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के जिला समरसता प्रमुख केके त्रिवेदी, प्रखंड संयोजक डॉ राहुल वर्मा, मनोज अग्निहोत्री, गजेंद्र सिंह चौहान,विवेक मिश्रा, शुभम शुक्ला मौजूद रहे#
No comments