#हरदोई:- बिलग्राम- बड़े भाई ने छोटे भाई को कुल्हाड़ी से काटा,बचाने पहुंचे पिता और भाई को भी किया घायल#
#हरदोई:- बिलग्राम- बड़े भाई ने छोटे भाई को कुल्हाड़ी से काटा,बचाने पहुंचे पिता और भाई को भी किया घायल#
#हरदोई: बिलग्राम- कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना हुई है जहां पर एक भाई ने अपने सगे दिव्यांग भाई को कुल्हाड़ी से काट कर मौत के घाट उतार दिया है। सूत्रों से जानकारी के अनुसार बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के गुरौली गांव में सोमवार रात को दिव्यांग ब्रह्मपाल अपने घर के बाहर चारपाई पर लेटा था इसी दौरान पडोस में रह रहा उसका सगा भाई चंडिका दिव्यांग को गाली गलौज करने लगा जब ब्रह्मपाल ने गाली-गलौज का विरोध किया तो चंडिका ने अपने दो बेटो के साथ मिलकर दिव्यांग को बुरी तरह से पीटा जब इससे भी दिल नहीं भरा तो उसने कुल्हाड़ी से दिव्यांग भाई का सर धड़ से अलग कर दिया शोर शराबा सुनकर बीच-बचाव के लिए बीमार पिता सिरदार व भाई कमलेश जब घर से बाहर निकले तो उन्हें भी घायल कर दिया पूरी वारदात को अंजाम देकर आरोपी अपने पूरे परिवार के साथ फरार हो गया सूत्रों द्वारा बताया गया है कि सिरदार के चार बेटे हैं. बड़ा बेटा चंडिका अपने परिवार के साथ अलग रहता है. जबकि अन्य बेटे कमलेश रामनरेश और ब्रह्मपाल सिरदार के साथ ही रहते थे. कुछ दिन पहले बंटवारे को लेकर चंडिका की अपने पिता सिरदार से कहासुनी हुई थी जिसके बाद सोमवार देर रात चंडिका शराब के नशे में घर आया था और अपने पिता और भाई को गाली गलौज कर रहा था. ब्रह्मपाल ने उसे गाली गलौज करने से मना किया. जिसपर चंडिका ने अपनी पत्नी सुंदरी, बेटे शैलेंद्र, अरुण और सोनू के साथ मिलकर ब्रह्मपाल पर हमला कर दिया.जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के जिला मुख्यालय भेज दिया है। आगे की कार्रवाई प्रचलित है#
No comments