Breaking News

#हरदोई:- शाहाबाद- श्रीमद्भागवत कथा के समापन पर भक्तों ने महायज्ञ में आहुतियां डाल की विश्व कल्याण की कामना#


#हरदोई:- शाहाबाद- श्रीमद्भागवत कथा के समापन पर भक्तों ने महायज्ञ में आहुतियां डाल की विश्व कल्याण की कामना#

#हरदोई:- शाहाबाद- ग्राम परियल में पिछले एक सप्ताह से चल रहे श्रीमद्भागवत महापुराण के सातवें दिन समापन अवसर पर एक विशाल महायज्ञ यजमान जिला पंचायत सदस्य लालाराम राजपूत द्वारा कराया गया।महायज्ञ में सैकड़ों भक्तों ने यज्ञ में आहुतियां डालकर विश्व कल्याण की कामना की।। सोमवार को श्रीमद्भागवत के समापन के बाद विद्वान पंडितों ने यजमान लालाराम राजपूत के परिवार व अन्य भक्तों के साथ यज्ञ सम्पन्न कराया।महायज्ञ में सैकड़ों महिलाओं ने आहुतियां डालकर अपने परिवार के मंगल की कामना की।लगभग 3 घण्टे तक भक्त गण महायज्ञ का साक्षी बने रहे।तदुपरांत कन्या भोज के सम्पन्न होते ही भंडारा शुरू हो गया जो देर शाम तक चलता रहा।हजारों भक्तों ने वहां पर पंहुचकर प्रसाद छका।यजमान लालाराम राजपूत ने कथावाचकों सहित सभी सहयोगियों का आभार जताया।इस मौके पर क्षेत्र के तमाम संभ्रांतजनों ने यज्ञ स्थल पर पंहुचकर प्रसाद ग्रहण किया।इस मौके पर कई ग्राम प्रधान व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे#

No comments