Breaking News

#हरदोई:- कई महीनों से वेतन न मिलने से पालिका कर्मियों की हुई तंगी हालत, जिम्मेदार मौन, स्वतंत्र भारत समाचार मल्लावां#


#हरदोई:- कई महीनों से वेतन न मिलने से पालिका कर्मियों की हुई तंगी हालत, जिम्मेदार मौन, स्वतंत्र भारत समाचार मल्लावां#

#मल्लावा नगर पालिका परिषद में जितने भी आउट सोर्स सफाई कर्मचारी हैं। उनका 4 महीने से वेतन नहीं मिला है#

#नगर पालिका अध्यक्ष और अधिशाषी अधिकारी को भी अवगत कराया गया उसके बावजूद भी किसी ने कोई भी प्रकार की  कार्यवाही नहीं की आगे कर्मचारियो का कहना है कि हम लोगो के परिवार हैं। और 4 महीनों से वेतन नही मिला है।हम लोगो के बच्चे है अगर हम सभी को 2 महीने और वेतन न मिले हम सभी के बच्चे भुखमरी की कगार पर पहुँच जाएंगे। पर्चून दुकान दारो ने भी उधार सामान देने से मना कर दिया#

#इस स्थिति को देखते हुए मल्लावां नगर पालिका में संपूर्ण सफाई कर्मचारियों ने आज दिनाक 16.8.2023 हड़ताल को हड़ताल कर दी है#

#और संविदा सफाई कर्मचारियो का ईपीएफ 12 महीने से जमा नहीं हुआ  है हड़ताल किये हुए कर्मचारियों ने बताया कि यदि जल्द ही शासन की तरफ से कोई ठोस कदम नही उठाया गया। तो जल्द ही हम सभी अनिश्चित कालीन हड़ताल करने के लिए मजबूर होंगे#

No comments