Breaking News

#हरदोई:- ग्राम पंचायत निर्मलपुर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन#


#हरदोई:- ग्राम पंचायत निर्मलपुर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन#

#हरदोई: शुक्रवार को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण  नई दिल्ली व उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार तथा जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अपर जिला जज/सचिव श्री सुधाकर दुबे जी के आदेशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जनपद न्यायालय हरदोई के तत्वधान में तहसील विधिक सेवा समिति तहसील संडीला सचिव/तहसीलदार श्री राजीव यादव जी के कुशल निर्देशन में विकासखंड कछौना के ग्राम पंचायत निर्मलपुर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया शिविर की अध्यक्षता ग्राम प्रधान प्रतिनिधि द्वारा की गई लीगल एड क्लीनिक राकेश कुमार ने बताया धूम्रपान पुरुषों और महिलाओं में समान रूप से कैंसर से होने वाली मौतों का सबसे बड़ा कारण है धूम्रपान करने से मुंह ,किडनी ,लीवर ,मूत्राशय ,अग्नाशय  के कैंसर सहित कई अन्य कैंसर की संभावना बढ़ जाती है। लीगल एड क्लिनिक बंदना कुमारी ने बताया लंबे समय तक अत्यधिक शराब का सेवन मुंह ,गले ,वायस बॉक्स कोलन मलाशय ,यकृत और स्तन कैंसर का खतरा बढ़ जाता है  शराब पीने से रक्तचाप और कोलेस्ट्रॉल पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है पीएलबी राम मूर्ति के द्वारा बताया  जोड़ों में दर्द और सूजन का कारण धूम्रपान ही है धूम्रपान करने वालों को यह समस्या होने की संभावना ज्यादा होती है धूम्रपान हृदय रोग का एक प्रमुख कारण है आगामी होने वाली लोक अदालत के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी इस मौके पर उपस्थित पंचायत सहायक रूली तथा ग्रामवासी उपस्थित रहे#

No comments