Breaking News

#हरदोई:- सवायजपुर- समाजसेवी ने क्षेत्र के कटरी छोचपुर पहुंच कर जाना हाल, ग्राम वासियों ने लगाया ग्राम प्रधान पर कार्य न करवाने का आरोप#


#हरदोई:- सवायजपुर- समाजसेवी ने क्षेत्र के कटरी छोचपुर पहुंच कर जाना हाल, ग्राम वासियों ने लगाया ग्राम प्रधान पर कार्य न करवाने का आरोप#

#हरदोई: सवायजपुर- समाजसेवी राजवर्धन सिंह राजू ने, सवायजपुर विधान सभा के, ब्लाक सांडी के ग्राम सभा कटरी छोच पुर के मजरा तिवारी पुरवा गांव का दौरा किया। और वहां ग्राम वासियों का दुख दर्द जाना#

#ग्राम वासियों के अनुसार, आजादी के इतने वर्ष बीत जाने के बाद भी कितने प्रधान आए, और गए, लेकिन गांव का नवीनीकरण नहीं हुआ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा हर घर स्वच्छता अभियान, के तहत हर गांव में पक्की सड़क, नाली शौचालय, आवास, पानी इत्यादि, का होना परम आवश्यक है। परंतु समस्त ग्रामवासी इन मूल भूत सुविधाओ से कोसों दूर है। गांव की गलियां गंदगी और कीचड़ से भरी हुई हैं। ग्राम वासियों ने आरोप लगाया है। कि जो सुविधा, जैसे कि आवास, शौचालय, नाली का पैसा सरकार द्वारा भेजा जाता है। वह ग्राम वासियों को ना मिलकर, ग्राम प्रधान द्वारा हड़प लिया जाता है। आज तक गांव में कोई भी सड़क, और गांव में कोई भी स्कूल नही है। गांव की स्थिति काफी दयनीय है। गांव के अंदर की सड़कें तालाब में तब्दील है। जिनसे निकलना दूभर है। गांव का कोई भी व्यक्ति बीमार पड़ जाता है, तो गांव तक एंबुलेंस नहीं पहुंच पाती हैं। ग्राम वासियों के अनुसार सरकारी राशन की दुकान भी नदी के उस पार है। ग्रामवासी अपनी जान जोखिम में डालकर सरकारी राशन लेने नदी के पार नाव पर बैठकर जातें हैं। इन सब समस्याओं की शिकायत कई बार आला अधिकारियों से और जनप्रतिनिधियों से की गई, लेकिन समस्याएं ज्यों कि त्यों बनी हुई है। आज भ्रमण के दौरान पूरे ग्राम वासियों ने मिलकर, समाज सेवी राज वर्धन सिंह राजू को अपनी दयनीय स्थित से अवगत कराया। समाजसेवी ने उच्च अधिकारियों से दूरभाष नंबर पर वार्ता भी की। और इस समस्या का समाधान जल्द करवाने के लिए कहा है। समाजसेवी ने कहा है,कि अगर इस समस्या को उच्च अधिकारियों द्वारा गंभीरता से नही लिया गया। तो जल्द ही ग्राम वासियों के साथ मिलकर,आन्दोलन करेंगे, जिसकी समस्त जिम्मेदारी जन प्रतिनिधियों और उच्च अधिकारियों व प्रशासन की होगी#

No comments