#हरदोई:- मल्लावां- श्रावण मास के सातवें सोमवार को निकाली गयी भव्य काँवर यात्रा#
#हरदोई:- मल्लावां- श्रावण मास के सातवें सोमवार को निकाली गयी भव्य काँवर यात्रा#
#हरदोई: मल्लावां- श्रावण मास मे रविवार देर साम से ही मल्लावां चौराहे से निकलती हैं काँवर यात्रा इसी क्रम मे दरगाह मोहिउद्दीनपुर से निकाली गयी भव्य काँवर यात्रा#
#मोहिउद्दीनपुर और बड़े दरवाजे से निकली काँवर यात्रा मे शामिल हुए सैकड़ों महिला और पुरुष विशाल भगवाध्वज लहराते सभी ने लगाए भोले बाबा के जयकारे#
#श्रावण मास को पवित्र मास कहा जाता है भोले बाबा के भक्त काँवर लेकर समूह बनाकर डीजे,ढोल,नगाड़े बजाते हुए निकलते हैं और मल्लावां से होते हुए कन्नोज से सटे मेहंदीघाट जाते है। और रात 12 बजे के बाद गंगा स्न्नान करना प्रारम्भ करते है। और अपने पात्रों मे गंगाजल भरकर बाबा भोले नाथ के दरबार मे लाते हैं। वापसी करते हुए समस्त भक्तजन बाबा सुनाशीर नाथ का जलाभिषेक कर पूजन अर्चन करते हैं। वापसी करते समय हजारों की संख्या मे भक्त पैदल चल कर ही अपनी यात्रा पूरी करते हैं। निकाली गयी काँवर यात्रा मे पूर्व नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि विशाल जायसवाल ने सभी बाबा के भक्तो को मिष्ठान खिलाकर रवाना किया। अन्ने बाबा,भीम,उत्तम यादव,महेन्द्र यादव,नन्हके यादव,धीरज सैनी,गोलू यादव,बाबूसैनी,मनोज,जयराम,प्रिंस सैनी,शिवम सैनी,विकाश सैनी,रामू यादव,मुकुल सैनी,आशीष यादव सहित सैकड़ो शिव भक्त काँवर यात्रा मे सम्मिलित हुए#
No comments