#हरदोई:- पाली- नवागत तहसीलदार ने संभाल पद भार,कहा-राजस्व मामले समय सीमा में होंगे पूरे#
#हरदोई:- पाली- नवागत तहसीलदार ने संभाल पद भार,कहा-राजस्व मामले समय सीमा में होंगे पूरे#
#हरदोई: पाली- पिछले सप्ताह सचिन्द्र शुक्ला ने सवायजपुर के नये तहसीलदार के रूप में कार्यभार संभाला। मूल रूप से भदोही जनपद के निवासी बेदाग छवि वाले सचिन्द्र शुक्ला इससे पहले उन्नाव जनपद की लगभग चार तहसीलों में नायब तहसीलदार के पद पर बेहतरीन कार्य कर चुके हैं।पदोन्नति के चलते तहसील सवायजपुर में तहसीलदार के रूप में कार्यभार संभालते ही अपनी जवाबदेही के प्रति काफी सक्रिय रूप से कार्य करते हुये दिखाई दिये। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से विकास और राजस्व के साथ तहसील से जुड़े मामलों को प्रभावित करने वाली गति मिलेगी तथा राजस्व के मामलों को सभी के सहयोग से समय सीमा में पूरा करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। तहसील के चार्ज संभालने के बाद तहसीलदार ने कर्मचारियों के साथ बैठक की। उन्हें शासन के मंशानुरूप कार्य करने के निर्देश दिये, साथ ही अपने अधीनस्थों से विभागीय कार्यों की जानकारी ली। तहसीलदार सचिन्द्र शुक्ला ने कहा कि पीड़ितों को न्याय दिलाना भी उनकी पहली प्राथमिकता में शामिल है।जनता अपनी समस्या को लेकर कभी भी दफ्तर आकर उनसे मिल सकती है। उन्होंने कहा कि काम में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं कि जायेगी। तहसीलदार ने शासन की प्राथमिकताओं का शत- प्रतिशत पालन कराने की बात कही। लोगों ने उम्मीद जताई कि नवागत तहसीलदार से अधिवक्ताओं व राजस्व कर्मियों के सहयोग से बेहतर समन्वय के साथ वादकारियों व पीड़ितों को न्याय मिलेगा#
No comments