Breaking News

#हरदोई:- संडीला- घरों में नहीं आ रहे सिलेंडर मार्किट में हो रही कालाबाजारी#


#हरदोई:- संडीला- घरों में नहीं आ रहे सिलेंडर मार्किट में हो रही कालाबाजारी#

#हरदोई: संडीला- नगर के अंतर्गत बस स्टैंड से लेकर इमलियाबाग तक अवैध गैस सिलेंडर रिफलिंग लोगों के लिए किसी भी दिन एक बड़े हादसे का शिकार हो सकता है। अवैध व्यापार करने वाले लोग लगातार आम जनता को दिग्भ्रमित कर अपना उल्लू सीधा कर रहे हैं।दुकानों पर गैस चूल्हे के उपकरण व उसकी मरम्मत कार्य करने का काम लिए बैठे हैं लेकिन दुकानों के अंदर बड़ी संख्या में घरेलू गैस सिलेंडर की तादात मौजूद रहती ।जिनसे यह लोग 5 किलो सिलेंडर खुलेआम रिफलिंग करते हैं जबकि विभिन्न गैस सेवा प्रदाता कंपनी अपने 5 किलो सिलेंडर बाजार से लेकर घरों में उपलब्ध कराती हैं। अवैध व्यापार करने वाले दुकानदार आम लोगों को सस्ती गैस का लालच देकर अवैध काले व्यापार को लगातार दिन दूनी रात चौगुनीकरने में लगे हैं। जरा कल्पना कर सोचिए कि अवैध रिफलिंग करते समय यदि कोई हादसा हो जाए तो इनके साथ पूरी बाज़ार जो एक तरीके से बारूदी सुरंग पर चल रही है उसका क्या होगा। फिर दोषारोपण होगा कोतवाली पुलिस का वह संरक्षण देती है। लेकिन यदि असली जिम्मेदार अग्निशमन विभाग को यह भली भांति पता है कि नगर में क्या चल रहा है।लेकिन कार्यवाई करने की जहमत नहीं उठाना चाह रहा है#

#यदि नागरिकों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर स्थानीय कोतवाली पुलिस कोई पहल शुरू करती है तो उस पर यह लोग विभिन्न संघठनों से दबाव बनाने के लिए जुट जाते हैं जिसमें कई दलीलें देते हुए कोई यह कहता है कि रोजी रोटी का सवाल है तो कोई पुलिस को पैसा न मिलने की बात कहकर पुलिस को दोषारोपण करते हैं।जो सुनियोजित तरीके से यह अवैध व्यवसायी से जुड़े लोगों द्वारा ही कहा जाता है।लेकिन पूरे मामले में मुख्य जिम्मेदार अग्निशमन विभाग शांतप्रिय भूमिका का निर्वाहन करने में अपनी कोशिश में जुटा हुआ है।ऐसा जानकर लोग बताते हैं#

No comments