Breaking News

#हरदोई:- टड़ियावां- हिस्ट्रीशीटर ने मंदिर में पूजा अर्चना से रोका, तोड़ीं मूर्तिया, आक्रोशित हिन्दू संगठनों ने रोड पर लगाया जाम#


#हरदोई:- टड़ियावां- हिस्ट्रीशीटर ने मंदिर में पूजा अर्चना से रोका, तोड़ीं मूर्तिया, आक्रोशित हिन्दू संगठनों ने रोड पर लगाया जाम#

#हरदोई: टड़ियावां- थाना क्षेत टड़ियावां के कस्बा गोपामऊ मोहल्ला लालपीर में स्थित शिव मन्दिर मे सभी लोग नियमित पूजा अर्चना करते है।रविवार की शाम महिलाएं मंदिर में पूजा आरती कर रही थी उसी समय पड़ोस का रहने वाला मोहम्मद कुरैशी पुत्र लाल कुरैशी वहाँ आया। वहाँ पर मौजूद महिलाओं से अभद्रता की और अपमान जनक शब्दो का प्रयोग किया तथा देवी देवताओं को भी अपमान जनक बाते कही।आरोपी ने मंदिर से जाने और पूजा अर्चना न करने को कहा। वहाँ पर मौजूद कुछ लोगो ने इस बात का विरोध किया तो आरोपी मोहम्मद कुरैशी व उसके परिवार व उसके मेली मददगार मंदिर के पास काफी संख्या में आ गए।जिन्होने ईंटा पत्थर चलाये और मन्दिर मे घुसकर मूर्ति खण्डित कर दी तथा घण्टा आदि तोड़ फोड़ डाले।आरोपियों ने मंदिर में मौजूद सभी भक्तों को गदी गदी गालिया दी।तथा धमकी दी कि जो भी यहां पर पूजा आरती करेगा उसे जान से मार देंगे। जिस कारण हजारों सनातनियों व भक्तों की धार्मिक भावनाये आहत हुई है।घटना के बाद हिन्दू समुदाय के शिवा गुप्ता,महेन्द्र कुमार, विशाल, अमित, सराज, सतीश, दिनेश राठौर के अलावा विश्व हिन्दू परिषद के नगर सह मंत्री गुलशन अवस्थी, शोभित राठौर, अनूप कुमार,सतीष सिंह, सति रस्तोगी जिला उपाध्यक्ष विश्व हिन्दू परिषद, सुधाकर श्रीवास्तव, विनय सिंह, रामू वर्मा, सत्यपाल, गोविन्द, विवेक सिंह, सन्तोष वर्मा की ओर से थाने पर आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी गयी।तहरीर के आधार पर मुख्य आरोपी मोहम्मद कुरैशी पुत्र लाल कुरैशी सहित दर्जन भर अज्ञात लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। घटना से आक्रोशित हिन्दू संगठनों ने गोपामऊ के एक हिस्ट्रीशीटर कसाई द्वारा पूजा अर्चना रोके जाने, मंदिर की मूर्तियों को खंडित करने को लेकर उसकी तत्काल गिरफ्तारी एवं उसके घर को बुलडोजर से ध्वस्त करने की मांग को लेकर गोपामऊ तिराहा पर हजारों की संख्या में जाम लगा दिया। जिसमें पिहानी ग्रामीण भाजपा मण्डल अध्यक्ष के पक्षपात पूर्ण रवैये पर पिटाई कर दी। जिसके बचाव को लेकर पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा जिससे आक्रोशित भीड़ ने पुलिस के साथ भी मारपीट किये जाने की बात सामने आई है। कई गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए गए। स्तिथि को काबू में करने के लिये उच्चाधिकारी क्षेत्राधिकारी हरियावां शिल्पा कुमारी, एडिशनल एसपी पश्चिमी दुर्गेश सिंह सहित कई थानों की पुलिस ने मौके पर पहुँचकर आरोपी के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने का भरोशा दिलाकर जैसे तैसे स्थिति को नियंत्रण में किया। घटना के सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध सम्बद्ध धाराओं में अभियोग दर्ज किया गया है। अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है। कार्यवाही जारी है#

No comments