Breaking News

#हरदोई: माधोगंज- सीओ की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन#


#हरदोई: माधोगंज- सीओ की अध्यक्षता में समाधान दिवस  का आयोजन#

#हरदोई: माधोगंज- थाने में आयोजित समाधान दिवस पुलिस क्षेत्राधिकारी सतेंद्र सिंह की अध्यक्षता में  सम्पन्न हुआ#

#थाना प्रभारी ध्रुवकुमार ने बताया कि समाधान दिवस में 8 शिकायते मिली है। जिनमे से 4 शिकायतों के विरुद्ध मुकदमा पंजिकृत किया गया। बाकी बची 4 शिकायते राजस्व विभाग की थी जिन्हें सम्बंधित लेखपाल को जांच के लिए दी गयी है। समाधान दिवस में राजस्व विभाग, व चकबन्दी विभाग के लोग मौजूद रहे। नगरपंचायत व विधुत विभाग का कोई अधिकारी या कर्मी मौजूद नही था#

No comments