#हरदोई:- सुरसा- खुशबू प्रधानमंत्री व रामजी बने शिक्षा, मंत्रीलोकतांत्रिक प्रकिया से हुआ बाल संसद का चुनाव#
#हरदोई:- सुरसा- खुशबू प्रधानमंत्री व रामजी बने शिक्षा, मंत्रीलोकतांत्रिक प्रकिया से हुआ बाल संसद का चुनाव#
#हरदोई: सुरसा- विकास खंड सुरसा के ग्राम म्योनी स्थित राज्य स्तरीय मॉडल प्राथमिक विद्यालय में बाल संसद का चुनाव लोकतांत्रिक प्रकिया के साथ संपन्न हुआ। 12 पदों के लिए बच्चों ने नामांकन किया। प्रथम चरण में शिक्षक उमेश कुमार गोस्वामी की देखरेख में बच्चों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। प्रधानमंत्री पद के लिए अल्पता सिंह, कीर्ति यादव, मनु सिंह, खुशबू यादव व उपमा सिंह ने नामांकन कराया। वहीं शिक्षा मंत्री के पद कर लिए अंशिका, राशि, मीनाक्षी व रामजी ने नामांकन कराया। नामांकन पत्र जांच के बाद मतदान हुआ। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर बच्चों ने पर्यवेक्षक व सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में भूमिका निभाई। मतदान के उपरांत मतगणना हुई। जिसमें प्रधानमंत्री के पद के लिए कांटे की टक्कर में अल्पता सिंह व खुशबू यादव को बराबर मत प्राप्त हुए। जिसमें लाटरी पद्धति से खुशबू यादव विजयी हुई। वहीं अल्पता सिंह को उपप्रधानमंत्री के पद पर नामित किया गया। शिक्षा मंत्री के पद पर रामजी विजयी हुए। दूसरे नम्बर पर रहीं राशि सिंह को उप शिक्षा मंत्री का दायित्व सौंपा गया। इसी प्रकार स्वास्थ्य मंत्री के रूप में मनू सिंह व जल एवं कृषि मंत्री के रूप में उपमा सिंह, पुस्तकालय एवं विज्ञान मंत्री के रूप में कीर्ति यादव को चुना गया। सांस्कृतिक एवं खेल मंत्री के रूप में खुशी यादव और उपसांस्कृतिक खेल मंत्री के रूप में जीविका गुप्ता को चुना गया। मतगणना में श्रुति दीक्षित व विजय कुमार ने सहयोग किया। विजयी बच्चों को माल्यार्पण कर जीत की बधाई देते हुए उन्हें शपथ ग्रहण कराई गई। प्रधानाध्यापक लाल बहादुर गौतम ने बाल संसद के प्रधानमंत्री सहित सभी मंत्रियों को शपथ दिलाई। उन्होंने बच्चों को सौंपी गई जिम्मेदारियों को निष्ठापूर्वक निभाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की#
Post Comment
No comments