Breaking News

#हरदोई:- माधोगंज में मेरी माटी मेरा देश रैली बेहंदर में पंच प्रण शपथ का आयोजन#


#हरदोई:- माधोगंज में मेरी माटी मेरा देश रैली बेहंदर में पंच प्रण शपथ का आयोजन#

#हरदोई: नेहरू युवा केंद्र हरदोई के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक गांव गांव पंच प्रण का संदेश पहुंचाने के लिए शपथ और रैली जैसे कार्यक्रमों का निरंतर आयोजन कर रहे हैं#

#साथ ही पौधरोपण और शिलापालकम के उद्घाटन में युवाओं को सम्मिलित कराकर युवाओं को स्वतंत्रता के वीर सपूतों का नाम अमर करने में अपनी भूमिका निभा रहे हैं ।जिला युवा क्रीड़ा अधिकारी प्रतिमा वर्मा ने बताया कि क्रीड़ा विभाग एवं शिक्षा विभाग के समन्वय से 14 अगस्त को हरदोई स्पोर्ट्स स्टेडियम से पुलिस लाइन तक होने वाले मिनी मैराथन में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अहम भूमिका निभाएंगे#

No comments