#हरदोई:- हरियावा- शरदकालीन गन्ना बुवाई हेतु की गई कृषक गोष्ठी#
#हरदोई:- हरियावा- शरदकालीन गन्ना बुवाई हेतु की गई कृषक गोष्ठी#
#हरदोई: हरियावा- स्थानीय चीनी मिल के टड़ियावाँ रीजन के ग्राम पेग में शरदकालीन गन्ना बुवाई के लिये कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें शाहजहाँपुर गन्ना शोध संस्थान से आये सहा निदेशक डा० पी. के. कपिल,संजीव पाठक व ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक तथा हेड देवेंद्र सिहं ने मौके पर उपस्थित कृषकों को गोष्ठी के माध्यम से शरदकालीन गन्ना बुवाई में ट्रेन्च विधि से गन्ना बुवाई तथा सहफसली खेती (आलू मटर, व्याज, धनिया) से दोहरा लाभ अर्जित करने के लिये बताया गया। तथा भूमि शोधन व बीज शोधन करने तथा गच्चे को अधिक पैदावार देने की अच्छी प्रजातियों की बुवाई करने के लिये बताया।गन्ने में लगने वाली लाल सड़न बीमारी की पहचान तथा इसकी रोकथाम करने के बारे में बताया गया। किसान भाईयो को अधिक से अधिक गन्ना बुवाई करने के लिये प्रेरित किया गया।इस मौके पर क्षेत्रीय वरिष्ठ गन्ना अधिकारी दीपक सिंह सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय किसान मौजूद रहे#
No comments