Breaking News

#हरदोई:- जनपद में दुग्ध विकास विभाग, पराग डेयरी के अधिकारी/कर्मचारी भ्रष्टाचार में लिप्त#

 


#हरदोई:- जनपद में दुग्ध विकास विभाग, पराग डेयरी के अधिकारी/कर्मचारी भ्रष्टाचार में लिप्त#

#हरदोई:- सब की भाषा समाचार। जनपद हरदोई में दुग्ध विकास विभाग द्वारा पराग डेरी की दुकान विकास भवन कचहरी हरदोई में स्थित है विभाग के अधिकारी कर्मचारी भ्रष्टाचार में लिफ्ट होने के कारण अपने संविदा कर्मचारी के माध्यम से पराग डेयरी के प्रोजेक्ट ना बिग बकर अन्य व्यवसाय कराया जा रहा है जैसे पेप्सी जूस पानी समोसा पकौड़ी पकौड़ी चाय आदि का व्यवसाय कराया जा रहा है शासनादेश के विरुद् कार्य कराया जा रहा है अधिकारी कर्मचारी संविदा कर्मचारियों को सरकारी तीन-तीन आवास भी आवंटित कर दिए जहां पूरा परिवार खानदान उसका निवास कर रहा है लाइट का भी दुरुपयोग हो रहा है लाइट से ही खाना इत्यादि बनता है पराग डेयरी बूथ दुकान विकास भवन कचहरी हरदोई संविदा कर्मचारी किराए पर उठाई है चाय वाले से ₹7000 महीना लेता है और पकौड़ा पकौड़ी पेप्सी पानी बोतल आदि खाने-पीने की सामग्री पराग डेयरी प्रोजेक्ट से हटके बेच रहा है  पराग डेयरी फैक्ट्री में फोर व्हीलर वाहन डाला आदि खड़ा करता है दूध भी अधिक दामों में बेच रहा है वेतन पराग डेरी से ले रहा है इस प्रकार का भ्रष्टाचार जनपद हरदोई में व्याप्त है बिजली चोरी भी करा रहा था और जिसका बिल पराग डेयरी भर था दुकान पर कार्यरत संविदा कर्मचारी की सेवा कब तक समाप्त होगी और सरकारी धन की छत की पूर्ति कैसे पूरी होगीऔर कब सरकारी आवास पराग डेरी के खाली कराऐ जाएंगे या देखना है या पराग डेयरी प्रबंधक अधिकारी कर्मचारी इसी प्रकार भ्रष्टाचार कराते रहेंगे देखना यह है की विभाग क्या कार्यवाही करता है और कब तक करेंगा#

No comments