#हरदोई:- टड़ियावां- ग्राम भैंसरी में शिक्षा चौपाल का आयोजन कर किया गया अभिभावकों को जागरूक#
#हरदोई:- टड़ियावां- ग्राम भैंसरी में शिक्षा चौपाल का आयोजन कर किया गया अभिभावकों को जागरूक#
#हरदोई: टड़ियावां- विकास खण्ड टड़ियावां के उच्च प्राथमिक विद्यालय भैंसरी में सोमवार को खण्ड शिक्षा अधिकारी टड़ियावां अनुज कुमार के दिशा-निर्देशन में शिक्षा चौपाल का आयोजन हुआ। एआरपी अभिषेक मिश्र व बीना वर्मा, संकुल शिक्षक मंजेश अवस्थी व परमानन्द त्रिवेदी, ग्राम सभा भैंसरी के समस्त विद्यालयों के शिक्षक, प्रबन्ध समिति सदस्यों व अभिभावकों ने प्रतिभाग किया। शिक्षा चौपाल के आयोजन सम्बन्धी रूपरेखा शिक्षक अनुराग सिंह व शिक्षिका स्नेहा त्रिपाठी द्वारा तैयार की गई। एआरपी अभिषेक मिश्र ने शिक्षा चौपाल के उद्देश्य बताते हुए महत्वपूर्ण विभागीय योजनाओं से लोगों को परिचित कराया। उन्होंने अभिभावकों को प्रेरित करते हुए कहा समय से तेजी से बदल रहा है। आज तकनीकी में जो समय है वह 10 वर्ष पूर्व नहीं था और आज से 10 वर्ष बाद इससे भी ज्यादा तकनीकी आ चुकी होगी। यदि आपका बच्चा शिक्षित ही नहीं हुआ तो शायद वह तकनीक उसके लिए निरर्थक ही होगी। इस समय निपुण भारत मिशन चल रहा है। जिसके अंतर्गत बच्चों को समझ के साथ पढ़ना व व्यवहारिक गणित का ज्ञान कराना है। यह मिशन तभी सफल होगा जब बच्चे नियमित विद्यालय समय से आयें।एआरपी बीना वर्मा ने ऑपरेशन कायाकल्प एवं बच्चों के घर पर भी अध्ययन करने के लिए प्रेरित किया।प्राथमिक विद्यालय भैंसरी, प्राथमिक विद्यालय नयागांव, प्राथमिक विद्यालय कन्या भैंसरी के निपुण बन चुके बच्चों के साथ उच्च प्राथमिक विद्यालय भैंसरी के अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को भी सम्मानित किया गया।शिक्षक अनुराग सिंह द्वारा बताया गया कि किस प्रकार वह अपने विद्यालय में प्र.अ. धर्मेश्वर प्रसाद व शिक्षिका स्नेहा त्रिपाठी के साथ मिलकर विद्यालय विकास का कार्य कर रहे हैं। प्राथमिक विद्यालय भैंसरी के इ.प्र.अ. आशीष सोनकर ने अपने विद्यालय को निपुण बनाये जाने सम्बन्धी योजना को साझा किया। शिक्षिका स्नेहा त्रिपाठी द्वारा शिक्षा चौपाल में प्रतिभाग करने के लिए उपस्थित सभी लोगो का आभार व्यक्त किया गया। मंच संचालन प्राथमिक विद्यालय भैंसरी के शिक्षक अतुल सिंह ने किया#
No comments