#हरदोई:- टड़ियावां- बीआरसी कार्यालय टड़ियावां में रिश्वत लेने का वीडियो वायरल ऑडिट के नाम पर शिक्षक से लिए गए पैसे#
#हरदोई:- टड़ियावां- बीआरसी कार्यालय टड़ियावां में रिश्वत लेने का वीडियो वायरल ऑडिट के नाम पर शिक्षक से लिए गए पैसे#
#हरदोई:- टड़ियावां- बीआरसी कार्यालय टड़ियावां में रिश्वत लेने का वीडियो वायरल ऑडिट के नाम पर शिक्षक से लिए गए पैसे#
#हरदोई: टड़ियावां- ब्लॉक संसाधन केंद्र कार्यालय टड़ियावां में एक बाबू का शिक्षक से आडिट के नाम पैसे लेते वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें ऑडिट के नाम पर प्रति विद्यालय वसूली करने की बात सामने आई है। वीडियो में बाबू पैसे लेकर उसी से कुछ बात करता दिखाई दे रहा है। वही नवागंतुक बीईओ टड़ियावां ने मामले में जांच कराकर कार्यवाही की बात कही है#
#जानकारी के अनुसार बीआरसी दफ्तरों में अभी हाल में परिषदीय विद्यालयों की ऑडिट चल रही थी। जिसमें ऑडिट के बदले बीआरसी दफ्तर के एक बाबू पर शिक्षकों से प्रति विद्यालय 500 रुपए लेने का आरोप है।इसी बीच बीआरसी के बाबू ने एक शिक्षक से 500 रूपये लिए। जिसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में एक कर्मचारी ने क्षेत्र के ग्राम फुकहा तेलियानी का नाम भी लिया है। माना जा रहा है कि उसने वही के विद्यालय स्टॉफ से पैसा लिया है। जिसका वही मौजूद किसी शख्स ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।हालांकि इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी अनुज कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है, संज्ञान में आया है इसकी गहनता से जांच कराएंगे। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार कार्यवाही की जाएगी#
No comments