#हरदोई:- हरपालपुर- एक पखवारा पूर्व आई बाढ़ से नही उभर पाए लोग,रामगंगा ने फिर धारण किया रौद्र रूप#
#हरदोई: हरपालपुर- एक पखवारा पहले गंगा,रामगंगा नदियों में आई बाढ़ की तबाही से लोग अभी उभर भी नहीं पाए थे कि एक बार फिर रामगंगा के रौद्र रूप से दर्जनों गांव में तबाही शुरू हो गई है। बाढ़ का पानी दर्जनों गांव में घुसने लगा है। तथा रामगंगा नदी की सहायक नदियां गंभीरी व नीलम नदी में भी बहाव तेज हो गया है।दर्जनो सड़कों के ऊपर से पानी बहने लगा है। जिससे कि आवागमन में लोगों को बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।तीन दिन में रामगंगा नदी में खो बैराज, हरवेली तथा रामनगर बांध से 47538 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। जिससे रामगंगा नदी खतरे के निशान से 5 सेंटीमीटर ऊपर 137.15 सेंटीमीटर पर बह रही हैं। गंगा नदी ने पानी छोड़े जाने से कटान तेज हो गया है। चंद्रमपुर तथा कटरी छोछपुर में तेजी से कटान हो रहा है। गम्भीरी नदी के उफनाने से चौसार गांव का निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन में पानी घुस गया है। भदार से श्रीमऊ रोड के ऊपर 2 फीट पानी बह रहा है। अरवल थाना मुख्यालय जाने वाले रोड के ऊपर भी पानी निकलने लगा है। गम्भीरी नदी से नीलम नदी(सेढा) में भी पानी गिरने लगा है। इसके अलावा टिलिया घटवासा, सरेसर तथा मुर्चा गांव में बने पशु आश्रय स्थल भी बाढ़ के पानी से डूब गए हैं। जहां पर संरक्षित पशुओं को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर दिया गया है। कटियारी इलाके में बाढ़ की दहशत फैलने लगी है। हालांकि प्रशासन लगातार नदियों के बढ़ रहे जलस्तर पर नजर बनाए हुए हैं तथा बाढ़ चौकियो पर तैनात राजस्व कर्मियों को अलर्ट कर दिया गया है#

No comments