Breaking News

#हरदोई:- शाहाबाद- विभिन्न मांगों को लेकर पंचायत मित्रों ने एसडीएम को दिया ज्ञापन#


#हरदोई:- शाहाबाद- विभिन्न मांगों को लेकर पंचायत मित्रों ने एसडीएम को दिया ज्ञापन#

#हरदोई: शाहाबाद- पंचायत मित्रों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर एसडीएम पूनम भास्कर को एक ज्ञापन सौंपा।गुरुवार को ब्लाक के समस्त पंचायत मित्रो ने एसडीएम को दिये गए ज्ञापन में कहा गया है कि उनके पास कार्य अधिक है इसलिये वह लोग क्रॉप सर्वे नही कर पाएंगे। इनका कहना है कि उनकी ड्यूटी पहले से ही निर्वाचन में लगी हुई है।इसके अलावा मनरेगा के अंतर्गत आधार फीडिंग,मोबाइल फीडिंग और एनआई एम एस की फीडिंग दिन में 2 बार लगानी होती है।इसलिये वह लोग क्रॉप सर्वे करने में असमर्थ हैं#

#ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी द्वारा उनके द्वारा किये गए स्थलीय सत्यापनों/सर्वे को अनदेखा करके मनमाने ढंग से लाभार्थियों को वित्तीय लाभ दे दिए जाते हैं।इस मौके पर रोहित त्रिवेदी,प्रदीप कुमार अजयपाल,वीरपाल,जावेद अली लालजीत,जितेंद्र कुमार,देवेंद्र कुमार,राजकुमार सहित बहुत से ग्राम रोजगार सेवक मौजूद रहे#

No comments