#हरदोई:- पिहानी- पिहानी में दधिकांधव जुलूस पर भक्तों ने छतों से की पुष्प वर्षा#
#हरदोई:- पिहानी- पिहानी में दधिकांधव जुलूस पर भक्तों ने छतों से की पुष्प वर्षा#
#हरदोई: पिहानी- छोटी पिहानी में निकाली गई दधिकांधव की शोभायात्रा पर छतों से पुष्प वर्षा करते हुए भक्तों ने स्वागत किया। शोभायात्रा में शामिल झांकियोें के दीदार को महिला-पुरुष सड़कों और छतों पर जमा रहे। कड़ी सुरक्षा में प्रमुख मार्गों से होकर गुजरे इस बड़े धार्मिक जुलूस में तांडव नृत्य आकर्षण का खास केंद्र रहा। ठाकुरद्वारे से दधिकांधव शोभायात्रा की शुरुआत हुई। शोभायात्रा मेें भगवान विष्णु, गायत्री देवी, नौका विहार करते श्रीराम व लक्ष्मण, भगवान शंकर-पार्वती की परिक्रमा तथा भारत माता आदि की सजीव झांकियां शामिल थीं। यहां से कटरा बाजार, रौजा गेट और गरीब शकूर पार्क होते हुए शोभायात्रा मिश्राना पहुंची। इस बीच जगह-जगह स्वागत किया गया। छतों से झांकियाें पर पुष्पवर्षा भी की गई। शोभायात्रा में शामिल डीजे पर राधा-कृष्ण और शिवजी का तांडव नृत्य आकर्षण का खास केंद्र रहा। डीजे पर धार्मिक गीतों से माहौल भक्तिमय रहा। जुलूस में शामिल कान्हा के डोल को श्रद्धा के साथ स्पर्श करने और पूजन का सिलसिला पूरे रास्ते जारी रहा। शाहबाद के रामसेवक की सजी झांकियों ने लोगों का मन मोह लिया#
#शोभायात्रा की अगुवाई अवधेश रस्तोगी, दिनेश गुप्ता, मुकेश गुप्ता, वीरेश गुप्ता ,अनिल पटवा , सर्वेश लोहिया, मृदुल कपूर, , सुरेश गुप्ता,अभय गुप्ता ,पवन गुप्ता, नमन गुप्ता, आशीष गुप्ता, रिशू वैश्य, आदि कर रहे थे। भाटनटोला होते हुए शोभायात्रा छिपीटोला स्थित सिंह वाहिनी मंदिर पर पहुंच कर संपन्न हो गई। सुरक्षा को लेकर कोतवाल सुनील दत्त कौल, क्राइम कोतवाल इख्तियार हुसैन, कस्बा इंचार्ज रजनीश त्रिपाठी ,उप निरीक्षक मोहम्मद अजीम, उप निरीक्षक मनोज कुमार, राहुल तोमर, नितिन तोमर ,मोहित कुमार समेत,भारी पुलिस बल शोभायात्रा के साथ रहा। जुलूस में विपिन मिश्रा, अमित मिश्रा, विवेक मिश्रा, नितिन पटवा ललित यज्ञ सैनी, जीतू हवाई लालू हलवाई, ने भंडारे में भक्तों को प्रसाद वितरित किया। पानी की व्यवस्था शिवम यज्ञ सैनी ने की#

No comments