Breaking News

#हरदोई:- मेरी माटी मेरा देश अभियान को सफल बनाने में जुटे ब्लाक प्रमुख शाहाबाद#


#हरदोई:- मेरी माटी मेरा देश अभियान को सफल बनाने में जुटे ब्लाक प्रमुख शाहाबाद#

#हरदोई: भाजपा हाइकमान के निर्देशानुसार मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत ब्लाक प्रमुख त्रिपुरेश मिश्र ने एक दर्जन से अधिक गांवों में जाकर घर घर से मिट्टी और एक मुट्ठी चावल लेकर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। बुधवार को ब्लाक प्रमुख त्रिपुरेश मिश्र ने विधानसभा के ग्राम हसनापुर, हर्रई, गढ़ेपुर, दरियापुर बिक्कू, हूँसेपुर लुकमान सहित अन्य गांवों में घर घर से मिट्टी एवम चावल संग्रह कर कलश में एकत्रित कर वीर शहीदों एवम स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।मेरी माटी -मेरा देश अभियान के अंतर्गत गांवों में जनसम्पर्क कर पवित्र मिट्टी अक्षत अमृत कलश मे एकत्रित की गयी।इस अवसर पर श्री मिश्र ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरणा से देश के वीर सपूतों की स्मृति में "मेरी माटी-मेरा देश" अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।उसी उपलक्ष्य में विधानसभा क्षेत्र के बूथों व गांवों से घर घर जनसंपर्क कर उनसे पवित्र मिट्टी-अक्षत अमृत कलश में एकत्रित की गयी।श्री मिश्र ने बताया कि प्रत्येक गाँव व बूथ से एकत्रित की गई पवित्र मिट्टी से देश के वीर सपूतों की याद में दिल्ली में अमृत वाटिका का निर्माण होगा#

No comments