#हरदोई:- सुरसा- पर्यावरण संरक्षित करने को पेश की मिशाल, दान में दिए पौधे, शिक्षक ने संकल्प हजार का दिया सन्देश#
#हरदोई:- सुरसा- पर्यावरण संरक्षित करने को पेश की मिशाल, दान में दिए पौधे, शिक्षक ने संकल्प हजार का दिया सन्देश#
#हरदोई: सुरसा- विकास खण्ड के प्राथमिक स्कूल म्योनी के शिक्षक लालबहादुर ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर मुहिम जारी की है। जिसकी शुरुआत छायादार व फल फूलदार पौधों को रोपने व उनके संरक्षण करने का अभियान चलाकर की है। शनिवार को तीसरे चरण में नींबू, अमरूद, जामुन, नीम सहित अन्य 50 पौधे अभिभावकों को भेंट कर पर्यावरण स्वच्छता संकल्प लेने के लिए जागरूक किया। इससे पहले भी वर्ष 2018-19 व 2019-20 में पौधे रोपित कराने का अभियान चलाया गया था। जिसमें गांव के स्कूली बच्चों व अभिभावकों ने मिलकर मिशन को सफलतापूर्वक संपन्न कराया था। शिक्षक की मुहिम से जुड़े ग्रामीण कई वर्षों से लगातार पर्यावरण संरक्षण का प्रण लेकर पौधरोपण करते रहे है। इस मौके पर मौजूद अभिभावक मिश्रीलाल, मनोज कुमार, जंगीलाल, अरविंद कुमार, बाबूराम, वीरेन्द्र पाल, राजेश कुमार, पातीराम, राजनरायन, प्रेम कुमार, हवालदार, शिशुपाल, होरीलाल को शिक्षक ने अपने घर पर तैयार किए हुए कलम चढ़ा सीडलेस प्रजाति के पौधे दिए। वहीं गोष्ठी के दौरान पौधों का जीवन में महत्व व प्रकृति के उपहार को विधिवत समझाने के प्रयास किए#
No comments