#हरदोई:- प्रतिभावान व्यक्तियों, महिलाओं व युवाओं को सम्मानित करके उनका हौसला बढ़ाया#
#हरदोई:- प्रतिभावान व्यक्तियों, महिलाओं व युवाओं को सम्मानित करके उनका हौसला बढ़ाया#
#हरदोई: आई एन ए न्यूज़ के सातवें स्थापना दिवस अवसर पर कृतिकार सम्मान समारोह एवं मिशन शक्ति सवाद कार्यक्रम का आयोजन रसखान प्रेक्षागृह में किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि सांडी विधायक प्रभास कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इस कार्यक्रम में आई एन ए न्यूज द्वारा प्रकाशित स्मारिका पुस्तक इंद्रधनुष का विमोचन भी किया गया जिसमे हरदोई के अनोखे सितारों में शिक्षिका मंजू वर्मा जिन्हें हाल ही में राज्य पुरुस्कार से सम्मानित किया गया तथा पर्वतारोही अभिनीत मौर्य जिन्होंने यूरोप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एलब्रुस को फतह करके देश का नाम भी रोशन किया, उनको भी स्थान दिया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरु रानी द्वारा किया गया। वी 2 क्लब का मुख्य उदेश्य साहित्य प्रेमियों को जोड़ना है और नई नई प्रतिभाओं को उभारना है।नन्हें मुन्हे बच्चों ने विभिन्न नाट्य प्रस्तुति कर दर्शकों का मन मोह लिया। रानी लक्ष्मीबाई की प्रस्तुति पर बच्चों ने खूब वाह वाही लूटी। इसके बाद विभिन्न क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य करने महिलाओं,पुरुषों और बच्चों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।कार्यक्रम में पर्वतारोही अभिनीत को सम्मानित किया गया।हरदोई के गौरव अनिल धनुर्धर को सीडीओ ने किया सम्मानित लुप्त हो रही भारतीय धनुर्विद्या को पुनः प्रतिष्ठित करके हरदोई जिले का मान बढ़ाने के लिए अनिल धनुर्धर को सीडीओ सौम्या गुरुरानी द्वारा स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में आईएनए न्यूज़ एजेंसी की चीफ एडिटर विजय लक्ष्मी सिंह ने धनुर्विद्या के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अनिल धनुर्धर को नामित किया।अनिल कुमार शुक्ला 'धनुर्धर' को लोग सम्मान से 'कलयुग का अर्जुन' भी कहते हैं।लखनऊ से आए विपिन मलीहाबादी को स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया।पढ़ाई के क्षेत्र मे विशेष स्थान प्राप्त करने वालें कई बच्चों को मोमेंटो देकर सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया।साथ ही वरिष्ठ पत्रकारों आलोक सिंह, संजय सिंह सोमवंशी, मुकेश सिंह सोमवंशी ,अम्बरीष कुमार सक्सेना, प्रदीप सिंह, सुधीर अवस्थी,आदि को मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया#
#इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांडी विधायक प्रभाष कुमार, निरमा देवी जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।सम्मानीय उपस्थिति हरदोई मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी, हरदोई सदर उपजिलाधिकारी स्वाती शुक्ला आदि प्रशासनिक अधिकारी,हरियांवा शुगर मिल के यूनिट हेड प्रदीप त्यागी उपस्थित रहे।मंच का सफल संचालन संजीव मिश्रा एवं अमित मिश्रा के द्वारा किया गया#

No comments